Showing posts with label मोहब्बत तौबा रौशनी साया नीयत चेहरे अदा अंदाज़ हाथ धुल आँसु तस्वीर शायरी. Show all posts
Showing posts with label मोहब्बत तौबा रौशनी साया नीयत चेहरे अदा अंदाज़ हाथ धुल आँसु तस्वीर शायरी. Show all posts

2 December 2025

10086 - 10090 मोहब्बत तौबा रौशनी साया नीयत चेहरे अदा अंदाज़ हिस्सा हाथ आँसु तस्वीर शायरी

 
10086
सोचता हूँ तेरी,
तस्वीर दिखा दूँ उसको;
रौशनीने कभी,
साया नहीं देखा अपना

                        इक़बाल अशहर

10087
आज फिर की थी,
मैने मोहब्बतसे तौबा,
आज फिर तेरी तस्वीर देखकर,
नीयत बदल गई !

10088
कुछ ऐसा अंदाज़ हैं,
उनकी हर अदामें,
के तस्वीर भी देखूँ तो,
खुशी आ जाती हैं चेहरेपें.!!!

10089
उस तस्वीरका एक हिस्सा,
खो गया मुझसे,
जिस तस्वीरमें,
तेरा हाथ था मेरे हाथमें !

10090
सुनो मुझे अपनी,
दूसरी तस्वीर दे दो,
पुरानी आँसुओंसे,
धुल गई हैं..!!