2061
तुम क़्या ज़ानो,
मोहब्बतमें ज़ुदाई क़्या होती हैं,
क़्योंक़ि तुमने क़ि हीं नहीं थी।
2062
दर्द तो सबक़े दिलोंमें हैं l
बस क़ोई लिख़ रहा हैं,
क़ोई पढ़ रहा हैं...!
2063
रातकी मुट्ठीमें,
एक सुबह भी हैं
शर्त हैं की पहले,
जी भर अँधेरा तो देख ले...
2064
मौतके मारोंको,
यहाँ हजार कंधे मिल जाते हैं,
कोई नहीं चलता,
पर वक्तके मारोंके साथ...
2065
कितनी अजीब बात हैं.......
दूरियाँ सिखाती हैं कि,
नज़दीकियाँ क्या होती हैं?