Showing posts with label याद वक़्त ग़म दर्द बेताब जुदाई करवट क़सम नींद शायरी. Show all posts
Showing posts with label याद वक़्त ग़म दर्द बेताब जुदाई करवट क़सम नींद शायरी. Show all posts

10 October 2020

6611 - 6615 याद वक़्त ग़म दर्द बेताब जुदाई करवट क़सम नींद शायरी

 

6611
मैने करवट,
बदलके देखा हैं...
याद तो,
उस तरफ भी आती हैं.......!


6612
बेताब मैं ही नही,
दर्द-ए-जुदाईकी क़सम;
रोते तुम भी होंगे,
करवट बदल बदलकर.......
 
6613
सोचता रहा ये रातभर,
करवट बदल बदलकर...
जानें वो क्यों बदल गया,
मुझको इतना बदलकर...

6614
शाम-ए-ग़म,
करवट बदलताही नहीं...
वक़्त भी ख़ुद्दार हैं,
तेरे बग़ैर.......

6615
दो गजसे ज़रा ज़्यादा,
जगह देना कब्रमें मुझे...
किसीकी यादमें करवट बदले बिना,
मुझे नींद नहीं आती.......!