Showing posts with label वस्ल ख़ुश मुश्किलें ज़िंदगी क़लाम सुख़न शायरी. Show all posts
Showing posts with label वस्ल ख़ुश मुश्किलें ज़िंदगी क़लाम सुख़न शायरी. Show all posts

12 November 2022

9371 - 9375 वस्ल ख़ुश मुश्किलें ज़िंदगी क़लाम सुख़न शायरी

 

9371
हुज़ूम--संग़में,
क़्या हो सुख़न-तराज़ क़ोई...
वो हम-सुख़न था,
तो क़्या क़्या ख़ुश-क़लाम थे हम...!
                                     ख़ावर अहमद

9372
ऐसा हैं क़ि सिक़्क़ोंक़ी,
तरह मुल्क़--सुख़नमें ज़ारी...
क़ोई इक़ याद,
पुरानी क़रें हम भी.......!!!
सऊद उस्मानी

9373
वस्लमें भी नहीं,
मज़ाल--सुख़न...
इस रसाईपें,
ना-रसा हैं हम.......
             मुनव्वर ख़ान ग़ाफ़िल

9374
हम आस्तान--ख़ुदा--सुख़नपें बैठे थे,
सो क़ुछ सलीक़ेसे,
अब ज़िंदगी तबाह क़रें ll
अहमद अता

9375
हम अपने आपसे भी,
हम-सुख़न होते थे l
क़ि सारी मुश्किलें,
आसानमें पड़ी हुई थीं ll
                 ज़ियाउल मुस्तफ़ा तुर्क़