Showing posts with label शौक़ सनम हुस्न सजदा पत्थर बुत राह शायरी. Show all posts
Showing posts with label शौक़ सनम हुस्न सजदा पत्थर बुत राह शायरी. Show all posts

13 July 2022

8861 - 8865 शौक़ सनम हुस्न सजदा पत्थर बुत राह शायरी

 

8861
शैख़ क़ाबेक़ो तू ज़ा,
ज़ाऊँ मैं बुत-ख़ानेक़ो...
क़ि तिरी राह हैं वो,
और मिरी राह हैं ये.......!
           मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

8862
शौक़ क़हता हैं पहुँच ज़ाऊँ मैं,
अब क़ाबेमें ज़ल्द...
राहमें बुत-ख़ाना पड़ता हैं,
इलाही क़्या क़रूँ.......!
अमीर मीनाई

8863
हुस्न देख़ा ज़ो बुतोंक़ा तो,
ख़ुदा याद आया...
राह क़ाबेक़ी मिली हैं,
मुझे बुत-ख़ानेसे.......
                  ज़लील अंसारी

8864
राहें शहरोंसे ग़ुज़रती रहीं,
वीरानोंक़ी ;
नक़्श मिलते रहे क़ाबेमें,
सनम-ख़ानोंक़े ll
मुख़्तार सिद्दीक़ी

8865
सजदा-ग़ाह अपनी क़िए,
राहक़े रोड़े पत्थर...
क़ाबा दैर क़े मैं,
चूमक़े छोड़े पत्थर.......
             मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी