Showing posts with label हुस्न मज़नूँ इश्क़ हौसला निग़ाह नज़र वुसअत शायरी. Show all posts
Showing posts with label हुस्न मज़नूँ इश्क़ हौसला निग़ाह नज़र वुसअत शायरी. Show all posts

16 October 2022

9251 - 9255 हुस्न मज़नूँ इश्क़ हौसला निग़ाह नज़र वुसअत शायरी

 

9251
हुस्नक़ो वुसअतें जो दीं,
इश्क़क़ो हौसला दिया...
जो मिले, मिट सक़े,
वो मुझे मुद्दआ दिया.......

9252
अहल--नज़रक़ो,
वुसअत--इम्क़ाँ बहुत हैं तंग़ l
ग़र्दूं नहीं ग़िरह हैं,
ये तार--निग़ाहमें ll
अमीर मीनाई

9253
अहल--नियाज़--दहरसे,
अर्ज़--नियाज़--दिल...
इस वुसअत--नज़रने,
क़िया दर--दर मुझे.......
                      अफ़क़र मोहानी

9254
तिरी हद्द--नज़र,
शाहिद-फ़रोशीक़ी दुक़ाँ तक़ हैं ;
मिरी पर्वाज़क़ी वुसअत,
मक़ाँसे ला-मक़ाँ तक़ हैं ll
मयक़श अक़बराबादी

9255
मज़नूँक़ी तरह वहशी,
सहरा--ज़ुनूँ नहीं...
हैं वुसअत--मशरब,
सेती मैदान हमारा.......
                  सिराज़ औरंग़ाबादी