Showing posts with label ज़िंदगी दिल याद तमन्ना ख़ुशी फुरसत हिसाब गुनाह बात जख्म जिक्र होठ धागे शायरी. Show all posts
Showing posts with label ज़िंदगी दिल याद तमन्ना ख़ुशी फुरसत हिसाब गुनाह बात जख्म जिक्र होठ धागे शायरी. Show all posts

20 March 2018

2506 - 2510 अश्क फ़नकार जवान ज़िंदगी तमन्ना ख़ुशी आँख क़लम नशा जिक्र होठ धागे शायरी


2506
अश्कोंमें क़लम डुबो रहा हैं,
फ़नकार जवान हो रहा हैं l
                             सैफ़ ज़ुल्फ़ी

2507
क़भी फुरसतसे हिसाब क़रेंगे,
तुझसे  या . . .
की मैने गुनाह ज्यादा किये,
या तूने जख्म ज्यादा दिए...

2508
एक जिक्र मैं होठोंसे कर दूँ,
और तू हाँ क़ दे,
चल कोई बीना बातकी,
बात क़ दे . . . . . . .!

2509
आपकी यादोंके बिना,
मेरी ज़िंदगी अधूरी हैं;
आप मिल जाओ तो,
हर तमन्ना पूरी हैं;
आपके साथ जुडी हैं,
अब मेरी हर ख़ुशी;
बाकी सबके साथ हँसना तो,
बस मजबूरी हैं!

2510
बिन धागेकी सुईसी ...
बन गयी हैं ये ज़िंदगी,
सीलती कुछ नहीं ...
बस चुभती चली जा रही हैं ...!