Showing posts with label ज़िन्दगी नादान जीवन मुश्किल लफ़्ज़ तजुर्बा उलझन समझ शायरी. Show all posts
Showing posts with label ज़िन्दगी नादान जीवन मुश्किल लफ़्ज़ तजुर्बा उलझन समझ शायरी. Show all posts

24 November 2019

5076 - 5080 ज़िन्दगी नादान जीवन मुश्किल लफ़्ज़ तजुर्बा उलझन समझ शायरी


5076
कहाँ मिलता हैं,
कभी कोई समझने वाला...
जो भी मिलता हैं,
समझा के चला जाता हैं...

5077
नादान लोग ही,
जीवनका आनंद लेते हैं;
हमने ज्यादा समझदारोंको,
मुश्किलोमे ही देखा हैं...

5078
अब समझ लेते हैं,
मीठे लफ़्ज़की कड़वाहटें...
हो गया है ज़िंदगीका,
तजुर्बा थोड़ा बहुत.......

5079
ज़िन्दगीकी उलझने,
हमारी शरारते कम कर देती हैं;
और लोग समने लगते हैं,
हम समझदार हो गए.......

5080
जायका अलग हैं,
हमारे लफ़्जोका...
कोई समझ नहीं पाता,
कोई भुला नहीं पाता...!