4416
एहसासोंकी नमी,
बेहद ज़रूरी हैं हर
रिश्तेमें...
रेत भी सूखी
हो तो,
हाथोंसे फिसल
जाती हैं.......
4417
कभी कभी लिखी
हुई बातोंको,
हर कोई नहीं
समझ सकता...
क्योंकि, उसमें " एहसास " लिखा होता
हैं,
और लोग
सिफ॔ " अल्फाज " पढ लेते
हैं...
4418
उनके हाथ पकड़नेकी,
मजबूती जब
ढीली हुई;
तो एहसास हुआ शायद,
ये वही जगह
हैं, जहां रास्ते
बदलने हैं...
4419
खंजरका इतना
दर्द ना हुआ,
जख्मका एहसास
तो तब हुआ...
जब चलाने वालेपे
नजर पड़ी.......
4420
ज़िन्दगी
जीनी हैं तो,
तकलीफें
तो होंगी;
वरना मरनेके
बाद तो,
जलनेका भी
एहसास नहीं होता...!