7 July 2016

354 शहर दिल मुश्किल हाथ पहचान मुकर अनजान शायरी


354

अनजान, Stranger

तेरे शहरमें कुछ ऐसे लोग मिले,
जो दिलमें उतर गये।
और कुछ ऐसे भी मिले,
जो दिलसे उतर गये
मुश्किलमें थामा हाथ अनजानोंने,
पहचान वाले तो साफ मुकर गये ।।

Met few People in your City,
Who Landed in my Heart.
And some other
Dejected from Heart.
Strangers supported in critical situation,
And Known people denied the recognition.

355 तोहफा संभाल जिस्म रूह शायरी


355

रूह, Soul

तुम रख सकोगे,
मेरा तोहफा संभालकर,
वरना मैं अभी दे दूँ,
जिस्मसे रूह निकालकर…!

You may not Preserve,
My Legacy safely,
Otherwise I would have offered,
My Soul taking out of Body...!

353 बंधन जीवन संबंध शायरी


353

संबंध, Relation

जो बांधनेसे बंधे और तोड़नेसे टूट जाए,
उसका नाम हैं...
बंधन !
जो अपने आप बन जाए,
और जीवनभर ना टूटे उसका नाम हैं...
संबंध !

Which can be tide up and can be Broken,
It is called as...
Bond !
The One which creates itself,
And maintains Lifetime is called as...
Relation !

352 बात जुबान अलग जज्बात शायरी


352

जुबान, Accent

भले जुबान अलग,
पर जज्बात तो एक हैं ...
उसे खुदा कहूँ या भगवान,
बात तो एक हैं !!!

Though The accent is Different,
Feelings are Same...
Whichever may be the Name of calling,
God is only One !!!

351 ज़िन्दगी बुज़दिल रिश्ता निभा हुनर शायरी


351

हुनर, Skill

जो झुकते हैं ज़िन्दगीमें
वो बुज़दिल नहीं होते...
यह हुनर होता हैं उनका
हर रिश्ता निभानेका...

Those who Bow in Life
Are not Cowardly...
They possess the skill
Of maintaining Relationship...

6 July 2016

350 नाम रूक धड़कन उसूल शायरी


350

उसूल, Principles

हर किसीके नामपर नहीं रूकती,
धड़कनोके भी अपने उसूल होते हैं...

Doesn't stop with every bodies Name,
The Bits Follows it's own Principles...

348 जिदंगी कश्ती किनारा लोग पहला प्यार शायरी


348

पहला प्यार, The First Love

समंदरके तुफानोमें,
कश्तीको भी किनारा मिलता हैं
इस जिदंगीमें कुछ लोगोंको,
अपना पहला प्यार भी मिलता हैं

I the Storms of Oceans,
Ships also gets Banks.
People get First Love,
In his Life too.

349 दिल सोच तोड चूप अंदाज शायरी


349

अंदाज, Tactics

हमे भी आते हैं
अंदाज दिल तोडनेके,
हर दिलमें खुदा बसता हैं
ये सोचकर चूप हो जाते हैं…

We do Know,
Tactics of Breaking Hearts,
We keep Quiet By Understanding
That God lives in Every Heart...

347 इश्क समंदर गहरा बरबाद गहराई कोशिश शायरी


347

कोशिश, Efforts

इश्क तो समंदरसे भी गहरा होता हैं,
इसे नापने तू क्यों हैं चला...
लाख कोशिशे बरबाद हो गई,
अब तक गहराईका पता चला...

Love is Deeper than Ocean,
Why are you Measuring it...
Million Efforts are wasted till,
Still nobody could find the Depth...

346 इश्क नदी समंदर डूब गहराई शायरी


346

गहराईDepth

इश्क नदीका हो या समंदरका...
उसकी गहराईमें डूबनेसे कोई बचा हैं भला...!

Be in Love with River or Ocean...
Nobody is saved to be drawn in the Depth...!

5 July 2016

344 दिल नदी समंदर गुरूर पानी खारा छोटा जिगर शायरी


344

जिगर, Heart

कहदो नदीसे के,
तना गुरूर ठीक नहीं।
समंदरका पानी खारा ही सही,
लेकिन दिल-ए-जिगर छोटा नहीं।

Tell the River,
Not to be so Pride.
Ocean may have salty water,
Though his Heart is not Pint-sized.

345 नदी समंदर बहाना मिलना गुरूर शायरी


345

गुरूरProud

गुरूर नदीको कहाँ,
उसे तो बस बहाना हैं l
कैसे भी बहे,
आखिर समंदरसे मिलना हैं l

River has to Flow,
May she called as Proud l
Whatever may be her style,
She is going to merge in the Ocean Only l

342 नदी समंदर रूठ छूट चाहत शायरी


342

चाहत, The Wish

ज़रा पानेकी चाहतमें
बहुत कुछ छूट जाता हैं...!!!
नदीका साथ देता हूँ,
समंदर रूठ जाता हैं...!!!

In the wish of something Little,
Lots of things are sacrificed...!!!
Accompanying The River,
Make The Sea Distressed...!!!

343 नदी समंदर रूठ पुराना पानी खारा मीठी रिश्ता शायरी


343

रिश्ता, Relationship

समंदरसे कहो रूठे,
ये रिश्ता पुराना हैं,
नदी तो फिरभी मीठी हैं,
तेरा पानी तो खारा हैं l

Explain the Sea not to distress,
The is a seasoned Relationship,
Well the River is Favourite Sweet,
And You are Salty. 

341 इश्क जरुरत खूबसुरत गहराई शायरी


341

गहराई, The Depth

इश्ककी गहराईयोंमें,
खूबसूरत क्या हैं,
मैं हूँ...तुम हो...
कुछ औरकी जरुरत क्या हैं...?”

"What a wonderful Beauty,
In the Depth of Love,
I am... You are...
What else is needed...?"

4 July 2016

340 टूटे काँच दूर चकनाचुर शायरी


340

चकनाचुर, Crushed

टूटे हुए काँचकी तरह,
चकनाचुर हो गये...
किसीको लग ना जायें,
इसलिए सबसें दूर हो गये...

Crushed like,
Broken Glass pieces...
No one should hurt so,
I become alienated...

338 मोहब्बत मंजूर आँख खैरात नफरत हक़ शायरी


338

हक़, Ascendancy

हक़से दे तो,
नफरतभी सर आँखोंपर,
खैरातमें तो तेरी,
मोहब्बतभी मंजूर नहीं

"Hate" is accepted,
with the Ascendancy,
"Love" is rejected,
in the Mercy too.

339 ज़िन्दगी वफ़ा उम्मीद सीख सबक शायरी


339

सबक, Lesson

ज़िन्दगी तुझसे एक सबक सीखा हैं मैने,
वफ़ा सबसे करो,
वफ़ाकी उम्मीद किसीसे करो !

I have learned a Lesson from Life,
Love Everybody,
Don't Expect Love from Anybody !

336 रुला हाथ हँसी शायरी


336

हँसी, Smile

रुलानेमें अक्सर,
उन्हीका हाथ होता हैं...
जो कहते हैं,
तुम हसते हुए बहुत अच्छे लगते हो...

Often she become the Reason,
To make me full of Tears...
Who normally Says,
You look nice while Smiling...

337 दिल भूला माफ़ साफ़ शायरी


337

साफ़, Clear

आज मैने दिलको,
थोड़ा साफ़ किया,
कुछको भूला दिया,
कुछको माफ़ किया !!!

Today I cleared little bit,
My Heart,
Few are Forgotten,
Few are Forgiven !!! 

3 July 2016

335 दिल दर्द हिज्र जुबान समझ लफ्ज आँख इशारा शायरी


335

शारा, Indication

जुबानपर लफ्ज नहीं,
दिलमें दर्द नहीं.
आँखोंसेशारा वो समझ गए,
अब हमें हिज्र गंवारा नहीं 

I am speechless,
My heart is out of pain.
She understood an indication through Eyes,
Now I cannot tolerate separation.

334 दोस्त जीते लुटे जमाना ख़ुशियाँ शायरी


334

ख़ुशियाँ, Happiness

क्या लुटेगा जमाना,
ख़ुशियोंको हमारी,
हम तो ख़ुद अपनी ख़ुशियाँ,
दोस्तोंपर लुटाकर जीते हैं...!

What the Society,
May steal my Happiness,
I myself have Granted my Happiness,
Among the friends and conquered the Happiness...!

333 गुनाह अनजाने पत्थर फूल कत्ल शायरी


333

कत्ल, Massacre

गुनाह कुछ हमसे हो गए,
यूँ अनजानेमें,
फूलोंका कत्ल कर दिया,
पत्थरको मनानेमें।

I Committed few Mistakes,
Unknowingly,
I massacred Flowers,
to accustom stone heart.

332 इश्क रोक कोशिश पलक आँसू खुदखुशी पागल शायरी


332

पागल, Crazy

रोकनेकी कोशिश तो,
बहुत की पलकोंने....
पर इश्कमें पागल थे,
आँसू खुदखुशी करते रहे.

Lashes tried,
A lot to stop...
But, crazy Tears in Love,
Attempted suicide.

331 सूरज डूब परछाई कद समझ बातें औकात शायरी


331

औकात, Capacity

अगर परछाईयाँ कदसे और,
बातें औकातसे बडी होने लगे;
तो समझलो कि,
सूरज डूबनेही वाला हैं !!

When Shadow becomes bigger than height,
and words become bigger than the capacity;
Then Understand,
There is a start of Downfall !!

2 July 2016

330 वक़्त बदल इंसान रिश्ता अंदाज़ शायरी


330

अंदाज़, Behaviour

वक़्त बदल जाता हैं,
इंसान बदल जाते हैं;
वक़्त वक़्तपें रिश्तोंके,
अंदाज़ बदल जाते हैं !!!

Time Changes,
Human Changes;
Relations in the Course of Time,
The Behaviour Changes !!!

328 मिलना बिछड़ना नसीब दूर करीब इत्तेफ़ाक़ शायरी


328

इत्तेफ़ाक़, Accompaniment

मिलना इत्तेफ़ाक़ था,
बिछड़ना नसीब था।
वो उतनी ही दूर हो गई,
जितनी करीब थी

Meeting was Accompaniment,
Separation was Fate.
She went so far away,
As close as she was.

329 जिन्दगी इजाजत छोड़े आजकल ऐश शायरी


329

ऐश, Enjoy

सब छोड़े जा रहे हैं आजकल हमें...
" जिन्दगी " तुझे भी इजाजत हैं...
" जा ऐश कर...

All are leaving me Alone Now a Days...
"My Life" I am allowing you too...
Go Enjoy...

327 लिख याद पास लौट चाह शायरी


327

चाह, Wish 

लिखूं तो क्या लिखूं तेरी यादमें,
बस तेरे पास लौट आनेको जी चाहता हैं !!

Wish to Write,
But What to Write in your Memory,
Only I wish to Return to You !!

326 एहसास पास लफ्ज शायरी


326

लफ्ज, Word

तुम्हें लफ्जोंमें एहसास चाहिए...
और...
मुझे हर लफ्जमें तू मेरे पास चाहिए !

You wish to have Feelings in Words,
And...
I wish to have You with me in Word !

1 July 2016

325 साज़िशें हस्ती मिटा मुकम्मल लोग दुआएँ शायरी


325

 दुआएँ, Blessings

साज़िशें लाखो बनती हैं,
मेरी 'हस्ती' मिटानेकी...
बस ' दुआएँ' आप लोगोंकी,
उन्हें 'मुकम्मल' नहीं होने देती...

Millions of plans were made,
To Wipe out my Existence...
Only your Blessings,
Are not making them Successful...

324 जिंदगी सुख दरवाजे घर कोशिश उम्र शायरी


324

उम्र, Age

जिंदगीभर "सुख" कमाकर,
दरवाजेसे घरमें लानेकी कोशिश करते रहें।
पता ही ना चला,
कि कब खिड़कियोंसे "उम्र" निकल गई।।...!!!

Whole the Life You try to Earn Lifestyle,
And try to bring them inside the house through Door,
You never understand,
When your Age escaped from Window...!!!

323 सुबह शाम नजर आईना याद शायरी


323

याद, Memories

कभी सुबहको याद आते हो,
कभी शामको याद आते हो,
कभी कभी इतना याद आते हो की,
आईना हम देखे और नजर आप आते हो !

You are being remembered in the Morning,
Sometimes in the Evening too,
Sometimes your memories are so intense that,
You appear in the Mirror when I see see my Reflection !

322 भूल लौट इज़ाज़त शायरी


322

इज़ाज़त, Permission

भूल सकते हो तो भूल ज़ाओ,
इज़ाज़त हैं तुम्हे,
भूल पाओ तो लौट आना,
एक और भूल कि इज़ाज़त हैं तुम्हे

Forget me if you can,
You have the Permission,
Come Back if you can not Forget,
I am allowing you to commit one more Mistake... 

321 गलत असर साथ बेवफा संगत शायरी


321

संगत, Effect

गलत कहते हैं लोग,
कि संगतका असर होता हैं...
वो बरसो मेरे साथ रहीं मगर,
फिरभी बेवफा निकली…..!!!

People tells are Wrong,
That there is a Effect of Companion...
Even after being with me for Years,
She found Disloyal.....!!!