Showing posts with label अज़नबी क़दम लम्हा क़रार बेक़रारी सफ़र हसरत राहें शायरी. Show all posts
Showing posts with label अज़नबी क़दम लम्हा क़रार बेक़रारी सफ़र हसरत राहें शायरी. Show all posts

21 April 2022

8526 - 8530 अज़नबी क़दम लम्हा क़रार बेक़रारी सफ़र हसरत राहें शायरी

 
8526
राहें बनाक़े,
आग़े निक़ल ज़ाना चाहिए l
अब तो ज़दीद साँचेमें,
ढल ज़ाना चाहिए.......ll
                    ज़ुबैर बहादुर ज़ोश

8527
अज़नबी राहें भी सादिक़,
अज़नबी राहें थीं...l
ज़ब क़िसीक़े ज़ाने-पहचाने,
नुक़ूश--पा मिले.......ll
सादिक़ नसीम

8528
धूप क़ाफ़ी,
दूरतक़ थी राहमें l
लम्हा लम्हा हो ग़या,
पैक़र सियाह ll
                  अम्बर शमीम

8529
रह-ए-क़रार,
अज़ब राह-ए-बेक़रारी हैं...
रुक़े हुए हैं मुसाफ़िर,
सफ़र भी ज़ारी हैं.......
राम अवतार ग़ुप्ता मुज़्तर

8530
इसी हसरतमें,
क़टी राह--हयात...l
क़ोई दो-चार क़दम,
साथ चले.......ll
                 अख़्तर लख़नवी