2276
रखलो आईने,
हज़ार तसल्लीके लिए.....
पर सचके लिए,
आँखें तो मिलानी पड़ेंगी.......
2277
शतरंजका एक उसूल,
बहुत ही उम्दा हैं...
चाल कोई भी चलो,
पर... अपनोंको नहीं मार सकते !!!
2278
काश मेरा घर,
तेरे घरके करिब होता,
मुहब्बत ना सही...
देखना तो नसीब होता.......!
2279
आज मिजाज अच्छा हैं हमारा...
सितम करना हो तो लौट आओ...
2280
अकेला छोड़ दो मुझे,
या फिर मेरे हो जाओ ।
यूँ मुझे पसन्द नहीं,
कभी पाना और कभी खोना ....॥