Showing posts with label इश्क़ मुहोब्बत बर्बाद खयाल याद कसक करार दवा हद सुकून दर्द शायरी. Show all posts
Showing posts with label इश्क़ मुहोब्बत बर्बाद खयाल याद कसक करार दवा हद सुकून दर्द शायरी. Show all posts

6 July 2019

4461 - 4465 इश्क़ मुहोब्बत बर्बाद खयाल याद कसक करार दवा हद सुकून दर्द शायरी


4461
मुहोब्बतमें हुए बर्बाद शायरोंमें,
मेरा नाम आया;
उन्होंने दिया हुआ दर्द देखे,
मेरे कितना काम आया...!

4462
तुम्हारे पैरोमें,
दर्द नहीं होता क्या...
सारा दिन मेरे खयालोंमें,
घूमती रहती हो.......!

4463
दर्द मीठा हो तो,
रूक रूकके कसक होती हैं...
याद गहरी हो तो,
थम थमके करार आता हैं...!

4464
इशरत--क़तरा हैं,
दरियामें फ़ना हो जाना...
दर्दका हदसे गुज़रना हैं,
दवा हो जाना.......!

4465
मुहोब्बत कभी खत्म नहीं होती,
सिर्फ बढ़ती हैं;
या तो सुकून बनकर,
या दर्द बनकर.......!