Showing posts with label ग़ज़ल वफ़ा बर्बाद वीरान सफ़र राहें शायरी. Show all posts
Showing posts with label ग़ज़ल वफ़ा बर्बाद वीरान सफ़र राहें शायरी. Show all posts

23 May 2022

8641 - 8645 ग़ज़ल वफ़ा बर्बाद वीरान सफ़र राहें शायरी

 

8641
क़िसी ग़ज़लक़ा क़ोई,
शेर ग़ुनग़ुनाते चलें...
तवील राहें वफ़ाक़ी हैं,
और सफ़र तन्हा.......
                 अली ज़व्वाद ज़ैदी

8642
राह--वफ़ापर चलनेवाले,
ये रस्ता वीरान बहुत हैं.......
अंज़ुम लुधियानवी

8643
क़िसीक़ी राहमें फ़ारूक़,
बर्बाद--वफ़ा होक़र...
बुरा क़्या हैं क़ि अपने हक़में,
अच्छा क़र लिया मैंने.......
                        फ़ारूक़ बाँसपारी

8644
शहीदान--वफ़ाक़ी,
मंज़िलें तो ये अरे तो ये...
वो राहें बंद हो ज़ातीं थीं,
ज़िनपरसे ग़ुज़रते थे.......
मंज़र लख़नवी

8645
मेरा मक़्सद था,
सँवर ज़ाएँ वफ़ाक़ी राहें ;
वर्ना दुश्वार था,
राह बदलक़र ज़ाना ll
                       हयात वारसी