Showing posts with label दिल प्यार जिंदगी दर्द खुशी कीमत चाह दुनियाँ आदत जख्म बदर सवाल जवाब शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल प्यार जिंदगी दर्द खुशी कीमत चाह दुनियाँ आदत जख्म बदर सवाल जवाब शायरी. Show all posts

27 March 2018

2541 - 2545 दिल प्यार जिंदगी दर्द खुशी कीमत चाह दुनियाँ आदत जख्म लफ्ज़ महसूस एहसास गवाही बदर सवाल जवाब शायरी


2541
दर्द होता जिंदगीमें,
तो खुशीकी कीमत होती.......
अगर चाहनेसे मिल जाता सब कुछ दुनियाँमें
तो ऊपर वालेकी जरूरत होती.......!

2542
दिलमें उतर जानेकी आदत हैं मेरी,
अलग पहचान बनानेकी आदत हैं मेरी,
जितना गहरा जख्म कोई देता हैं मुझे,
उतना ही मीठा मुस्कूरानेकी आदत हैं मेरी...!

2543
कितना प्यार हैं उनसे,
वो लफ्ज़ोके सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस करे मेरे एहसास,
गवाही कहाँसे लाऊ.......!

2544
इस शहरमें मजदूर जैसा,
दर बदर कोई नहीं;
सैंकड़ों घर बना दिये,
पर उसका कोई घर नहीं...

2545
अकेले रोना भी,
क्या खूब कारीगरी हैं,
सवाल भी खुदका रहता हैं...
और जवाब भी खुदका....

26 March 2018

2536 - 2540 दिल प्यार जिंदगी दर्द खुशी कीमत चाह दुनियाँ आदत जख्म लफ्ज़ महसूस एहसास गवाही बदर सवाल जवाब शायरी


2536
कहनेको खुली किताब हूँ मैं !
मगर सच कहूँ तो एक राज़ हूँ मैं !
सबको लगता हैं लहर हूँ, नदी हूँ,
या समन्दर हूँ मैं !
मगर सच कहूँ तो बस प्यास हूँ मैं !!!

2537
किस्मतसे लड़नेमें मजा रहा हैं !
ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा ... !

2538
इतना आसान हूँ कि,
हर किसीको समझ जाता हूँ​;
शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़कर,
पढ़ा हैं मुझे

2539
दुआएँ जमा करनेमें लगा हूँ यारों...
... सुना हैं.......
दौलत और शोहरत साथ नहीं जाते...

2540
सोचते हैं कह तो दें ,
हाल--दिल तुमसे...
पर डरते हैं कहीं तुम्हें ,
फिरसे मुहब्बत हों जायें...!