Showing posts with label दिल मुहब्बत चेहरा आईना झूठ होठ मुस्कान दर्द मुसाफिर जख्म रस्ते गवाह शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल मुहब्बत चेहरा आईना झूठ होठ मुस्कान दर्द मुसाफिर जख्म रस्ते गवाह शायरी. Show all posts

18 January 2018

2241 - 2245 दिल मुहब्बत चेहरा आईना झूठ होठ मुस्कान दर्द मुसाफिर जख्मी रस्ते गवाह दुश्मन शायरी


2241
कौन कहता हैं...
आईना झूठ नहीं बोलता ;
वह सिर्फ होठोकी मुस्कान देखता हैं,
दिलका दर्द नहीं...!

2242
आईना आज फिर...
रिशवत लेता पकडा गया ;
दिलमें दर्द था और,
चेहरा हंसता हुआ पकडा गया...!

2243
कौन कहता हैं...
मुसाफिर जख्मी नहीं होते ;
रस्ते गवाह हैं,
कम्बख्त गवाही नहीं देते ...!

2244
वो दुश्मन बनकर ,
मुझे जीतने निकले थे...
मुहब्बत कर लेते ,
मैं खुद ही हार जाता...!

2245
वो दुश्मन बनकर,
तब हुआ जब...
मैने कहा "ठीक हूँ"
और उसने मान भी लिया...!