Showing posts with label बात तबाह सफ़र बेरूखी तमीज आँस मीठा सच झूठ शायरी. Show all posts
Showing posts with label बात तबाह सफ़र बेरूखी तमीज आँस मीठा सच झूठ शायरी. Show all posts

28 January 2021

7101 - 7102 बात तबाह सफ़र बेरूखी तमीज आँस मीठा सच झूठ शायरी

 

7101
झूठी बातपें,
जो वाह करेंगे...
वहीं लोग आपको,
तबाह करेंगे.......

7102
जब-जब मुझे लगा,
मैं तेरे लिये खास हूँ...
तेरी बेरूखीने ये समझा दिया,
मैं झूठी आँसमें हूँ.......

7103
सचको तमीज नहीं,
बात करनेकी;
झूठको देखो,
कितना मीठा बोलता हैं !

7104
जब तक सच,
जूते पहन रहा होता हैं l
तबतक एक झूठ,
आधी दुनियाका,
सफ़र तय कर सकता हैं ll

7105
झूठ इसलिए,
बिक जाता हैं कि...
सचको खरीदनेकी,
सबकी औकात नहीं होती हैं...