Showing posts with label हुस्न मसर्रत रिश्ता ख़याल जीस्त गम अश्क दामन शायरी. Show all posts
Showing posts with label हुस्न मसर्रत रिश्ता ख़याल जीस्त गम अश्क दामन शायरी. Show all posts

22 November 2020

6791 - 6795 हुस्न मसर्रत रिश्ता ख़याल जीस्त गम अश्क दामन शायरी

 

6791
मुझसे हर बार,
मसर्रतने छुड़ाया दामन...
मुझको सौ बार दिया,
गमने सहारा.......

6792
दामन किसीका हाथसे,
जाता रहा मगर;
इक रिश्ता-ए-ख़याल हैं,
जो टूटता नहीं...

6793
बरसात थम चुकी हैं,
मगर हर शजरके पास...
इतना तो हैं कि,
आपका दामन भिगो सके...
                   अहसन यूसुफ़ ज़ई

6794
हुस्नका दामन,
फिरभी ख़ाली l
इश्क़ने लाखों,
अश्क बिखेरे ll
सूफ़ी तबस्सुम

6795
दामन--जीस्तमें,
अब कुछभी नहीं हैं बाकी...
मौत भी आयी तो,
यकीनन उसे धोखा होगा...!