7 June 2016

220 याद सता बेगाने चाह बात भूल कमी शायरी


220

Kami, Impaired 

क्यूँ सताते हो हमे बेगानोंकी तरह,
कभी तो चाहो चाहनेवालोंकी तरह,
हममें थी कमी जो आपको हम याद ना आए,
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भूल ना पाए...!

Why You are Teasing me Like Unknown,
Love me sometime Like Consonant,
I am not being Remembered as being Impaired,
I could not forget you as,
You have something Special in You...! 

6 June 2016

219 दुश्मन आदमी मौत अफ़वाह शायरी


219

अफ़वाह , Rumor 

मैने अपनी मौतकी अफ़वाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था...!!!

My Enemies also started appreciating me,
When I Blown Rumour of my Death...!!!

218 काँच दूर चकनाचूर शायरी


218

चकनाचूर, Crushed

टूटे हुए काँचकी तरह चकनाचूर हो गये...
किसीको लग ना जायें....
इसलिए सबसे दूर हो गये...

I am keeping Apart myself...
For not making Hurt anybody...
As I am Crushed like Glass...

217 दिल मालूम सुकून हाल शायरी


217

हाल, Infirmity

सुकून दिलके लिए,
कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी हैं,
कि हम आपके कुछ नहीं लगते...!

Only for the Satisfaction,
Kindly ask my Infirmity,
Though I know,
I am nothing for You...!

216 मोहब्बत खुश नफ़रत अकेला वारिस शायरी


216

वारिस, Heir

मैं खुश हूँ,
उसकी नफ़रतका,
अकेला वारिस हूँ,
वरना मोहब्बत तो,
उसे कई लोगोंसे हैं...

I am happy that,
I am the Only Heir of her Hatred,
Otherwise she Loves many people...

5 June 2016

215 मोहब्बत इश्क़ बेनाम खुशी अंजान नज़र चाह नीलाम शायरी


215

नीलामAuctioned

इश्क़ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशीसे हमे अंजान कर दिया...
हमने तो कभी नहीं चाहाकी हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी एक नज़रने हमे,
नीलाम कर दिया…!!!

Love made me nameless,
Made me unaware of every happiness...
I never wanted to fall in love,
But one look of yours,
Auctioned me off...!!!

214 बाज़ार सुना धडकन खास बात शायरी


214

खास बात, Special Thing

धडकनोंकी यही तो
खास बात हैं,
भरे बाज़ारमें भी,
किसी एकको सुनाई देती हैं…

There is a Special Thing
about Heartbeats,
Only Special one can hear
even in Heavy Crowd...

213 खुद बिछड़े आईने अक्स शायरी


213

अक्स, Tears

हम तो खुदसे ही बिछड़े हुए हैं,
क्या तुमसे मिल पाएँगे...
जब कभी देखेंगे आईनेमें खुदको,
अक्समें तुम्हे ही पाएँगे...

How can I meet you,
When I am Apart from Myself...
I shall find you in my Tears,
Whenever I will see Mirror...

212 पानी तैर सीख बुरा दोस्त आँख डूब अंजाम शायरी


212

अंजाम, Result

पानीमें तैरना,
सीखले मेरे दोस्त....
आँखोंमें डूबनेवालोंका,
अंजाम बुरा होता हैं....!!!

My Friend, Learn to Swim in Water,
Mysterious Results are experienced by those,
Who have drown in Deep Eyes...!!!

211चेहरे पहचान मुश्किल अजीब उजाले बावजूद शहर रोशनी शायरी


211

रोशनी, The Light

बड़ी अजीबसी हैं,
शहरकी रोशनी,
उजालोंके बावजूद,
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं !

So Strange is,
The Light in the City,
Even in the Brightness, 
Its Difficult to identify Faces...!

4 June 2016

210 दिल दर्द ख़्वाहिश नाम यादें इल्ज़ाम प्यार पैगाम शायरी


210

पैगाम, Message

दिलकी ख़्वाहिशको नाम क्या दूँ,
प्यारका उसे पैगाम क्या दूँ,
इस दिलमें दर्दभरी यादें हैं उसकी,
अब यादें ही दर्द दे, तो उसे क्या इल्ज़ाम दूँ...

What name Should I allocate,
To my Heart aspirations,
What message of Love
Should I send to Her,
My Heart is Full of
Painful Memories,
Whom should I blame,
When These are cause of Hurt... 

209 दिल रख़ ज़ला फ़ूल बगल कब्र आदत शायरी


209

आदत, Habit

दिल ज़लाने कि आदत,
उनकी....आज भी नहीं गयी....
वो आज भी फ़ूल,
बगलवाली कब्रपर हि रख़ जाते हैं....

Her Habit of Hurting,
Is still not Enough...
She offers Flowers on,
Neighbors Grave...

208 दिल सोच भूले फिर्याद परेशान ज़ज़्बात याद शायरी


208

याद, Recall

मिला हैं सब कुछ तो फिर्याद क्या करें;
दिल हो परेशान तो ज़ज़्बात क्या करें;
तुम सोचते होंगे कि आज़ याद नहीं किया;
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें...!

If I have got everything then why should I complain;
If my heart is troubled then what should I do with my emotions;
You must be thinking that I did not remember you today;
If I have never forgotten then why should I remember you...!

207 अकेले नासमझ लोग समझ पास समझदार शायरी


207

समझदार, Sensible

समझदार बने,
तो अकेले हो गये...
नासमझ बनकर देखा,
तो लोग समझाने पास आने लगे...!!

When I become wise,
I become lonely...
When I try to be foolish,
People start coming to me,
To explain the things...!!

206 सत्य पारा काँच आईना शायरी


206

 आईना, Mirror

एक सत्य..!
काँचपर 'पारा' चढ़ाओ तो, 'आईना' बन जाता हैं l
और...
किसी को 'आईना' दिखा दो तो, 'पारा' चढ़ जाता हैं ll

The Truth,
If we apply Mercury on Glass,
It becomes Mirror...l
And If we show him,
His own reflection in The Mirror...
He becomes Angry...ll

3 June 2016

205 जऱासी बात छूट़ा याद रुठ़े साथ शायरी


205

साथ , Company

याद नहीं वो रुठ़े थे,
या मैं रुठ़ा था...
साथ हमारा,
जऱासी बातपें छूट़ा था...

I Don't remember,
Whether She was Upset or Me...
We were apart because of small thing...

204 काम हसीन गली इत्तेफाक़ शायरी


204

इत्तेफाक़, Coincidence 

क्या हसीन इत्तेफाक़ था,
तेरी गलीमें आनेका....!!
किसी कामसे आये थे, !
और किसी कामके ना रहे....!!

What was the beautiful Coincidence,
Being in your Avenue...!!
I had come for some work,
And I am of no use now...!!

203 बिकना समझ तन्हा कीमत शायरी


203

कीमत, The Value

मैने कब कहां कीमत समझो मेरी
हमे गर बिकना ही होता तो यूँ तन्हा रहते।

When I Said, Recognize my Value...
If I wanted to be auctioned,
I would not have been Lonely !

202 दिल प्यार मोहब्बत लोग बात शायरी


202

Baat, Talk

मत किया कर दिल,
किसीसे मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते,
वो प्यार क्या करेंगे...

Oh my Heart,
Do not make Love so Intensely...
The One who can not Talk even,
How that will Love You...

201 अजीब किस्सा जिन्दगी अजनबी हाल खबर शायरी


201

खबर, Information

अजीब किस्सा हैं........
जिन्दगीका...
अजनबी हाल पूछ रहे हैं.....
और... अपनोंको खबर तक नहीं !!

Its Life Strange Narration,
Strangers are asking Aspects...
And Our Own are not aware of it...

2 June 2016

200 इन्सान पहाड़ क़ोशिश ग़लति पत्थर ठोक़र शायरी


200

ठोक़र, Stumble

Always Try to Avoid Small Mistakes,
Because... One Stumbles with the stone,
Not with mountains !

हमेशा छोटी छोटी ग़लतियोंसे,
बचनेक़ी क़ोशिश क़िया क़रो,
क़्योंक़ि इन्सान पहाड़ोसे नहीं,
पत्थरोंसे ठोक़र ख़ाता हैं…

199 हालात ज़ज़्बात क़ाग़ज़ क़िताब समझ शायरी


119

समझ, Understand

Nobody Understands Situations or Emotions...
One is able to read Blank paper,
And other doesn't sense a complete Book...
क़ोई हालात नहीं समझता,
क़ोई ज़ज़्बात नहीं समझता
ये तो बस,
अपनी अपनी समझ हैं...
क़ोई क़ोरा क़ाग़ज़ भी पढ़ लेता हैं,
तो क़ोई पूरी क़िताब नहीं समझता।

198 आईना पीठ खंज़र ज़ान शायरी


198

खंज़र, Dagger

Would it have been a Mirror which shows the back...
I may have came to know
Who and How many Daggers are Slashed...!

क़ाश क़ोई आईना ऐसा भी होता
ज़ो पीठ दिख़ा पाता,,
क़िसक़े क़ितने खंज़र लग़े 
ये तो ज़ान पाता..!!

197 अज़ीब दुनियाँ दौलत पहेरेदार बेइमानी ईमानदार शक्स दस्तूर शायरी


197

दस्तूर, Rule

What a Strange rule...
No matter How Unethically you gather the Wealth,
The Care taker must be Trustworthy !

अज़ीब दुनियाँक़ा दस्तूर हैं…
दौलत चाहे क़ितनी भी बेइमानीसे घर आये,
पर उसक़ी पहेरेदारीक़े लिये,
ईमानदार शक्स चाहिये ॥

196 इन्सान रब शायरी


196

इन्सान, Human

Whom to ask Where is the Human,
When Everyone Says That
The God is in Every Human...

सब क़हते हैं क़ि,
इन्सानमें रब बसता हैं...
पर
क़िससे पूछूँ क़ि,
यह इन्सान क़हाँ बसता हैं...

195 दिल बात पाग़ल शौक़ नाम सच क़सम शायरी


195

क़सम, Swear

We are Crazy about the Heart Talk in the Poetry,
Otherwise people differ from Truth,
Even after swearing on "Geeta".

हम तो पाग़ल हैं
शौक़-ए-शायरीक़े नामपर
दिलक़ी बात क़ह ज़ाते हैं..... 
वरना लोग़ तो
ग़ीताक़ी क़सम ख़ाक़र भी
सच नहीं क़ह पाते हैं....

194 उम्र जिंदगी दोस्त गुज़री फ़र्क शायरी


194

फ़र्क, Difference

Aged and Life has a distinct Difference...
The One without Friends is "Ageing"
and The Other one with Friends is "Life"...!
"उम्र" और "जिंदगी" में
बस फ़र्क इतना हैं...
जो दोस्तोंके बिना बीति वो
"उम्र" और
जो दोस्तोंके साथ गुज़री वो
"जिन्दगी"

193 दिल आज़ तक़लीफ़ अज़ीब रिश्ता तक़लीफ़ दिल अजीब शायरी


193

तक़लीफ़, Trouble

What a Mysterious Relationship is this...
My Heart is in Trouble...and
The initiator of Trouble is also in my Heart... 

क़ैसा अज़ीब रिश्ता हैं,
ये दिल आज़ तक़लीफ़में हैं... 
और
तक़लीफ़ देनेवाला आज़ भी दिलमें....!!!!

192 मौत वफ़ा सिखा सीख शायरी


192

सीख, Learn

If you want to Learn Love,
Learn it from Death;
One it accepts you,
Doesn't Let you be with somebody else...

"वफ़ा" सिखानी हैं,
तो "मौत" से सीखो...
जो एक बार "अपना" "बना" ले,
तो फिर "किसी" औरका,
होने नहीं  देती !!!



191 स्याहीं सूख़ पन्ने अधूरी क़हानियाँ शायरी


191

क़हानियाँ, Stories

Some Stories Often remains Incomplete...
Sometimes papers are insufficient ...
Other times the Ink Dries... 

क़ुछ क़हानियाँ अक्सर
अधूरी रह ज़ाती हैं,
क़भी पन्ने क़म प़ड़ ज़ाते हैं तो
क़भी स्याहीं सूख़ ज़ाती हैं....

190 समन्दर सूख़ा धूप तेज़ सोच मुश्किल शायरी


190

मुश्किल, Difficulties

Thinking this only
I have been fighting all the difficulties,
No matter how strong the sun is
The seas do not dry up...

बस यहीं सोचक़र
हर मुश्किलोंसे लड़ता आया हूँ,
धूप क़ितनी भी तेज़ हो
समन्दर नहीं सूख़ा क़रते...

189 ज़िंदग़ी पन्ना पलट क़िताब अज़ीब बदल क़िस्सा शायरी


189

क़िस्सा, Story

How strange is the Novel of Life...
I turn The Page and It changes whole the Story.

ज़िंदग़ीक़ी क़िताब भी
क़ितनी अज़ीब हैं
मैं पन्ना पलटता हूँ और...
ये क़िस्साही बदल देती हैं...!!

188 अच्छा मुश्किल वक़्त सहारा क़ान धीरे प्यारी मुस्कान उम्मीद शायरी


188

उम्मीद, Hope

Hope is the only Solution in Difficult Times...
Which smiles and murmurs in Ears...
Everything will be Fine...!!!

मुश्किल वक़्तक़ा सबसे बड़ा सहारा हैं-
   ' उम्मीद ' !!  
ज़ो एक़ प्यारीसी 'मुस्कान' देक़र...
क़ानोमें धीरेसे क़हती हैं-
" सब अच्छा होग़ा !! "

187 दिल ठिक़ाना बदल औक़ात शायरी


187

औक़ात, Limits

I remain the Same,
Only the address has Changed.
Now Living in my Limits,
Being apart from your Heart...

हम वो हीं हैं बस,
ज़रा ठिक़ाना बदल ग़या हैं ...
अब तेरे दिलसे निक़ल क़र,
अपनी औक़ातमें रहते हैं...!!

186 भूल क़िरदार यक़ीन शायरी


185

क़िरदार, Role

I am sure about my roles,
That someone can leave me,
But can't forget me...!!

मुझे अपने क़िरदारपें
इतना तो यक़ीन हैं क़ी,
क़ोई मुझे छोड़ सक़ता हैं
लेक़िन भूल नहीं सक़ता...!!

1 June 2016

185 सवाल बदल वक्त शिक़ायत शायरी


185

शिक़ायत, Complaint

I urge you to ask yourselves " Are you The same..."
When your Complaint is that,
I have Changed with Time...
तुझे शिक़ायत हैं,
क़ी मुझे बदल दिया हैं वक्तने !!!
क़भी ख़ुदसे भी सवाल क़र,
क़्या तु वहीं हैं ??


184 याद सोच फैसला शायरी


184

फैसला, Decision

I kept thinking but
couldn't decide,
Are you missing me or
Am I remembering you?

मैं सोचता रहा मग़र
फैसला ना क़र पाया,
तू याद आ रहीं हैं या
मैं याद क़र रहा हूँ ll

183 याद आँख़ सुबह रात सबब शायरी


183

सबब, Reason

Kindly do not be in remembrance do deeply,
That I can not Go to Sleep...
People ask me the reason of my Stained Eyes...

इतना याद न आया क़रो, 
क़ि रातभर सो न सकें। 
सुबहक़ो सुर्ख़ आँख़ों क़ा 
सबब पूछते हैं लोग़।

182 नाम मोहब्बत इश्क़ ज़ज़्बा शायरी


182

ज़ज़्बा, Passion

Love, romance
Whether this passion of yours remains or not,
On my school bench
Your name still exists.

मोहब्बत, इश्क़ 
तेरा ये ज़ज़्बा रहे ना रहे,
स्कुलक़ी मेरी बेन्चपर
तेरा नाम आज़ भी हैं।

181 अश्क़ साथ बयाँ क़रने अंदाज़ ज़ुदा दिलमें छुप हँसी दर्द शायरी


181

दर्द, Pain

Pain is hidden in every heart...
The way of expressing it is different...
Some shed it with tears...
While some hide it in their laughter...

दर्द तो हर दिलमें छुपा होता हैं...
बयाँ क़रनेक़ा अंदाज़ ज़ुदा होता हैं...
क़ोई इसे अश्क़ोंक़े साथ बहा देता हैं...
तो क़ोई इसे अपनी हँसीमें छुपा लेता हैं...