10001
क़ोई मंज़िलक़े क़रीब आक़े,
भटक़ ज़ाता हैं l
क़ोई मंज़िलपें पहुँचता हैं,
भटक़ ज़ानेसे...ll
क़सरी क़ानपुरी
10002
मैं अक़ेला हीं चला था,
ज़ानिब-ए-मंज़िल मग़र...
लोग़ साथ आते ग़ए,
और क़ारवाँ बनता ग़या
मज़रूह सुल्तानपुरी
10003
मंज़िल मिली, मुराद मिली,
मुद्दआ मिला...
सब क़ुछ मुझे मिला ज़ो,
तिरा नक़्श-ए-पा मिला......
सीमाब अक़बराबादी
10004मेरी तक़दीरमें मंज़िल नहीं हैं,ग़ुबार-ए-क़ारवाँ हैं और मैं हूँ ll
10005
नहीं निग़ाहमें मंज़िल,
तो ज़ुस्तुज़ूहीं सहीं...
नहीं विसाल मयस्सर,
तो आरज़ूहीं सहीं...!
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़क़े क़रीब आक़े,भटक़ ज़ाता हैं l
क़ोई मंज़िलपें पहुँचता हैं,
भटक़ ज़ानेसे...ll
क़सरी क़ानपुरी
10002
मैं अक़ेला हीं चला था,
ज़ानिब-ए-मंज़िल मग़र...
लोग़ साथ आते ग़ए,
और क़ारवाँ बनता ग़या
मज़रूह सुल्तानपुरी
10003
मंज़िल मिली, मुराद मिली,
मुद्दआ मिला...
सब क़ुछ मुझे मिला ज़ो,
तिरा नक़्श-ए-पा मिला l
सीमाब अक़बराबादी
10004
मेरी तक़दीरमें मंज़िल नहीं हैं
ग़ुबार-ए-क़ारवाँ हैं और मैं हूँ
नहीं निग़ाहमें मंज़िल,
तो ज़ुस्तुज़ूहीं सहीं...
नहीं विसाल मयस्सर,
तो आरज़ूहीं सहीं...!
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
No comments:
Post a Comment