2811
आए थे हँसते
खेलते,
मैख़ानेमें 'फ़िराक़';
जब पी चुके
शराब,
तो संजीदा
हो गए...!
2812
मुझे तो होश
नहीं,
आप मशवरा
दीजिये...
कहाँसे छेड़ूँ
फ़साना,
कहाँ तमाम
करूँ.......!
2813
तेरे पासमें बैठना भी
इबादत,
तुझे दूरसे
देखना भी इबादत,
न माला, न मंतर, न पूजा, न
सजदा,
तुझे हर घड़ी
सोचना भी इबादत...!
2814
अपनी अजमतका
नहीं,
खुद तुझे गाफिल
एहसास;
बंदगी अपनी जो
करता,
तो खुदा हो
जाता......!
2815
तुझमें और मुझमें,
फर्क हैं सिर्फ
इतना,
तेरा कुछ कुछ
हूँ मैं,
और मेरा सब
कुछ हैं तू...!