3756
उसकी ज़ुल्फोमें,
बात
ही कुछ ऐसी
हैं...
अगर दिल न
देते तो,
जान
चली जाएगी.......!
3757
उसकी आँखोंका खुमार,
उफ्फ... तौबा !
यकीन करो दिल
ना देते तो,
ये जान चली
जाती.......!
3758
तुम क़ितने दूर हो मुझसे,
मैं क़ितना पास हूँ तुमसे,
तुम्हें पाना भी नामुमक़िन,
तुम्हें ख़ो ना भी नामुमक़िन।
3759
दिलकी सारी
हसरतोंको,
आराम
मिल जाए...
गर
उनके आनेका
कोई,
पैगाम मिल
जाए.......!
3760
इन्तजारके लम्हे भी,
कितने अजीब होते
हैं...
सीनेकी जगह,
आँखोंमें दिल
धड़कता हैं.......!