Showing posts with label ग़हरे ख़ुशफ़हमियाँ ग़लतफ़हमियाँ बात शायरी. Show all posts
Showing posts with label ग़हरे ख़ुशफ़हमियाँ ग़लतफ़हमियाँ बात शायरी. Show all posts

28 August 2023

9926 - 9930 दिल ज़िंदगी आँख आराम मतलब खंज़र क़त्ल ज़ख़म बात शायरी


9926
मुझसे बातें क़रक़े देख़ना,
मैं बातोंमें ज़ाता हूँ......


9927
आरामसे क़ट रही थी,
तो अच्छी थी...
ज़िंदगी तू क़हाँ उनक़े,
आँखोंक़ी बातोंमें गयी...!


9928
क़ुछ मतलबक़े लिए ढूँढते हैं मुझक़ो,
बिन मतलब ज़ो आए तो क़्या बात हैं l
क़त्ल क़रक़े तो सब ले ज़ाएँगे दिल मेरा,
क़ोई बातोंसे ले ज़ाए तो क़्या बात हैं ll


9929
बातोंक़े ज़ख़म,
बड़े ग़हरे होते हैं साहिब...
क़त्ल भी हो ज़ाते हैं,
और खंज़र भी नहीं दिख़ते...


9930
ज़िंदग़ी क़ुछ हैं हीं नहीं,
सिवा इन दो बातोंक़े...
क़ुछ ख़ुशफ़हमियाँ,
बहुतसी ग़लतफ़हमियाँ......