Showing posts with label प्यार एहसास दर्द मुस्कान रिश्ते जुबां खंजर जख्म सड़क कत्ल सुकून शायरी. Show all posts
Showing posts with label प्यार एहसास दर्द मुस्कान रिश्ते जुबां खंजर जख्म सड़क कत्ल सुकून शायरी. Show all posts

31 July 2018

3091 - 3095 प्यार एहसास दर्द मुस्कान रिश्ते जुबां खंजर जख्म सड़क कत्ल सुकून शायरी


3091
मेरा दर्द तो...
सिर्फ मेरा खुदा जानता हैं;
तुमने तो सिर्फ...
मेरी मुस्कान देखी हैं...!

3092
गिरी मिली सड़कपर,
एक बोतल शराबकी,
तो ऐसा लगा जैसे...
बिखरा पड़ा था,
एक रातका...
सुकून किसीका !!!

3093
जरासी जेब क्या फटी...?
सिक्कोंसे ज्यादा
रिश्ते गिर पडे.......

3094
जुबां तीखी हो...
तो खंजरसे गहरा जख्म देती हैं;
और मीठी हो,
तो वैसे ही कत्ल कर देती हैं.......

3095
प्यार वो प्यारा एहसास हैं,
जिसमें...
हम खुदको भुला देते हैं,
किसी औरके लिए.......!