Showing posts with label बिछड़ अधूरी ज़रूरत आदतें गम लहर किनारे कयामत ज़िन्दगी साथ शायरी. Show all posts
Showing posts with label बिछड़ अधूरी ज़रूरत आदतें गम लहर किनारे कयामत ज़िन्दगी साथ शायरी. Show all posts

12 October 2019

4866 - 4870 बिछड़ अधूरी ज़रूरत आदतें गम लहर किनारे कयामत ज़िन्दगी साथ शायरी


4866
कभी कभी हाथ छुड़ानेकी,
ज़रूरत नहीं होती...
लोग साथ रह कर भी,
बिछड़ जाते हैं.......

4867
कहती हैं मुझे ज़िन्दगी,
कि मैं आदतें बदल लूँ...
बहुत चला मैं लोगोंके पीछे,
अब थोड़ा खुदके साथ चल लूँ...!

4868
चायकी चुस्कीके साथ अक्सर,
कुछ गम भी पीता हूँ...
मिठास कम हैं ज़िन्दगीमें,
मगर जिंदादिलीसे जीता हूँ...!

4869
अभी तो साथ चलना हैं,
समंदरकी लहरोंमें...
किनारेपर ही देखेंगे,
किनारा कौन करता हैं...!

4870
अधूरी पड़ी ज़िन्दगी,
पूरी करते हैं...
कयामत जाने कब आए,
तुम रूको, हम साथ चलते हैं...!