Showing posts with label मोहब्बत गुनाह लम्हें वाकिफ खामोश तन्हाई इल्ज़ाम माफ सज़ा ख़ता शायरी. Show all posts
Showing posts with label मोहब्बत गुनाह लम्हें वाकिफ खामोश तन्हाई इल्ज़ाम माफ सज़ा ख़ता शायरी. Show all posts

19 March 2021

7291 - 7295 मोहब्बत गुनाह लम्हें वाकिफ खामोश तन्हाई इल्ज़ाम माफ सज़ा ख़ता शायरी

 

7291
गुनहगारोंमें शामिल हैं,
गुनाहोंसे नहीं वाकिफ...
सज़ाको जानते हैं हम,
खुदा ज़ाने ख़ता क्या हैं...?
                 चकबस्त लखनवी

7292
तन्हाईके लम्हें अब तेरी,
यादोंका पता पूछते हैं...!
तुझेमें भूलनेकी बात करूँ तो,
ये तेरी ख़ता पूछते हैं.......!!!

7293
बहुत करीब के,
उसने ये कहा...
कोई ख़ता तो कर कि,
मैं माफ करूँ.......!

7294
नज़रअंदाज़ करनेवाले,
तेरी कोई ख़ता ही नहीं...
मोहब्बत क्या होती हैं,
शायद तुझको पता ही नहीं...!

7295
हर इल्ज़ामका हकदार,
वो हमें बना ज़ाते हैं...
हर ख़ताकी सज़ा,
वो हमें सुना ज़ाते हैं...
और हम हर बार,
खामोश रह ज़ाते हैं...
क्यों कि वो अपने होनेका,
हक जता ज़ाते हैं...!