Showing posts with label मोहब्बत रुह ख्वाइशें आसमान चाँद पुकार खबर मौसम ताल्लुक वजह बारिश शायरी. Show all posts
Showing posts with label मोहब्बत रुह ख्वाइशें आसमान चाँद पुकार खबर मौसम ताल्लुक वजह बारिश शायरी. Show all posts

28 July 2018

3076 - 3080 मोहब्बत रुह ख्वाइशें आसमान चाँद पुकार खबर मौसम ताल्लुक कमजोरी वजह बारिश शायरी


3076
मेरी ख्वाइशें तो,
आसमानतक पहुचनेकी हैं ...
पर मेरा चाँद ही,
धरतीपर हैं.........

3077
मैं क्यों पुकारू तुझे,
कि लौट भी आओ...
तुझे भी तो खबर हैं कि,
मेरे पास कुछभी नहीं तेरे सिवा…

3078
मोहब्बत रुहमें,
उतरा हुआ मौसम हैं जनाब...
ताल्लुक कम करनेसे,
मोहब्बत कम नहीं होती...!

3079
तेरी कमी आज भी कोई पूरी नहीं कर
सकता...
पता नहीं वजह तेरी खूबी हैं या मेरी
कमजोरी...

3080
जरा ठहरो के बारिश हैं,
ये थम जाएँ तो फिर जाना...
किसीका तुमको छू जाना,
मुझे अच्छा नहीं लगता...