Showing posts with label मोहोब्बत ज़िन्दगी उदास याद लफ्ज़ रिश्ते नाम अजनबी एहसास शायरी. Show all posts
Showing posts with label मोहोब्बत ज़िन्दगी उदास याद लफ्ज़ रिश्ते नाम अजनबी एहसास शायरी. Show all posts

26 June 2019

4411 - 4415 मोहोब्बत ज़िन्दगी उदास याद लफ्ज़ रिश्ते नाम अजनबी एहसास शायरी


4411
एहसास--मोहोब्बतके लिये,
इतना ही काफी हैं...
तेरे बगैर भी हम,
तेरे ही रहेते हैं.......!

4412
अब उदास होना भी अच्छा लगता हैं,
किसीका पास होना भी अच्छा लगता हैं
मैं दूर रहकर भी किसीकी यादोंमें हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता हैं।।

4413
काश वो समझ पाते,
मेरे अनकहे लफ्ज़...
यह एहसास स्याही और कागजका,
मोहताज़ ना होता.......!

4414
पहले तो यूँ ही गुज़र जाती थीं
मोहोब्बत हुई तो...
रातोंका एहसास हुआ.......!!!

4415
बेनाम रिश्तेका ये,
कैसा एहसास हैं...
अजनबी हैं फिर भी,
जाने क्यों खास हैं.......!