Showing posts with label यकीन टहल ग़लति ठंड बहुत करीब फासले तो खामख्वाह गुंजाइश गलतफहमि शायरी. Show all posts
Showing posts with label यकीन टहल ग़लति ठंड बहुत करीब फासले तो खामख्वाह गुंजाइश गलतफहमि शायरी. Show all posts

29 February 2020

5531 - 5535 यकीन टहल ग़लति ठंड बहुत करीब फासले तो खामख्वाह गुंजाइश गलतफहमि शायरी



5531
ग़लतियाँ इतनी करो की,
गुंजाइश न रहें...
गिले हो मगर,
गलतफहमियाँ हो...!

5532
मैं चुप रहा और,
गलतफहमियाँ बढती गयी...
उसने वो भी सुना जो,
मैने कभी कहां ही नहीं...!

5533
कुछ यकीन पड़े होते हैं.
गलतफहमियोंके कमरोंमें...
और कुछ गलतफहमियाँ,
टहलती हैं यकीनोंमें......

5534
ठंड बहुत हैं,
चलो ऐसा करें...
कुछ गलतफहमियोंको,
आग लगाएँ......

5535
करीब आओगे तो,
शायद हमें समझ लोगे...
ये फासले तो खामख्वाह,
ग़लतफ़हमियाँ बढ़ाते हैं......