Showing posts with label इश्क़ चैन दिल शबनम बादशाह मिज़ाज़ आँखे दीवाने साँस इंतज़ार तडप दीदार शायरी. Show all posts
Showing posts with label इश्क़ चैन दिल शबनम बादशाह मिज़ाज़ आँखे दीवाने साँस इंतज़ार तडप दीदार शायरी. Show all posts

16 November 2018

3536 - 3540 इश्क़ चैन दिल शबनम बादशाह मिज़ाज़ आँखे दीवाने साँस इंतज़ार तडप दीदार शायरी


3536
तेरे दीदारका नशा भी अजीब हैं
तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं...
और तु दिखे हैं तो,
नशा और चढता हैं...!

3537
दीदार--चैन देकर,
बेचैन कर देती हैं;
हैं तो शबनम,
मगर आग लगा देती हैं...

3538
बादशाह थे हम भी,
अपने मिज़ाज़ मस्तीके...
कमबख्त इश्क़ने,
तेरे दीदारका दीवाना बना दिया...!

3539
उल्टी ही चाल चलते हैं,
इश्क़के दीवाने...
आँखे बंद कर लेते हैं,
दीदारके लिए.......!

3540
साँस रूक जाए भले ही,
तेरा इंतजार करते करते...
तेरे दीदारकी आरजू,
हरगिज कम ना होगी.......!