Showing posts with label ज़िंदगी मोहब्बत दुनिया कशिश नज़र अंदाज़ हिसाब मदहोश आँख लम्हा शायरी. Show all posts
Showing posts with label ज़िंदगी मोहब्बत दुनिया कशिश नज़र अंदाज़ हिसाब मदहोश आँख लम्हा शायरी. Show all posts

4 September 2018

3246 - 3250 ज़िंदगी मोहब्बत दुनिया कशिश नज़र अंदाज़ हिसाब मदहोश आँख लम्हा शायरी


3246
कितनी कशिश हैं,
इस मोहब्बतमें;
लोग रोते हैं मगर,
फिर भी करते हैं.......!

3247
जाने क्या कशिश हैं,
तुम्हारी  इन मदहोश आँखोंमें;
नज़रअंदाज़ जितना करो,
नज़र उसपें ही पड़ती हैं.......

3248
लोग कहते हैं पिये बैठा हूँ मैं,
खुदको मदहोश किये बैठा हूँ मैं;
जान बाकी हैं वो भी ले लीजिये,
दिल तो पहले ही दिये बैठा हूँ मैं...!

3249
सपनोंकी दुनियामें,
हम खोते चले गए;
मदहोश थे पर,
मदहोश होते चले गए; 
ना जाने क्या बात थी,
उस चेहरेमें;
ना चाहते हुए भी...
उसके होते चले गए.......।

3250
करने लगे हिसाब--ज़िंदगी,
तो रो बैठे;
गिनते रहे सालोंको,
और लम्होंको खो बैठे.......