Showing posts with label दिल इश्क़ एहसास शिद्दत साये धूप लफ्ज़ लकीरें बरसात यादें काबू फ़रेब शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल इश्क़ एहसास शिद्दत साये धूप लफ्ज़ लकीरें बरसात यादें काबू फ़रेब शायरी. Show all posts

18 December 2017

2091 - 2095 दिल इश्क़ एहसास शिद्दत साये धूप लफ्ज़ इम्तिहां लकीरें अजीब बरसात काबू फ़रेब शायरी


2091
ये मत पूछ के,
एहसासकी शिद्दत क्या थी,
धूप ऐसी थी के,
सायेको भी जलते देखा।

2092
इश्क़ नहीं हैं तुमसे,
जो तुमसे हैं...
उसके लिए कोई
लफ्ज़ नहीं.......

2093
हाथकी लकीरें भी
कितनी अजीब हैं...
कम्बख्त मुठ्ठीमें हैं
लेकिन काबूमें नहीं...!!!

2094
तू ही बता...
किस कोनेमें सुखाऊँ यादें तेरी...
बरसात...
बाहर भी हैं और भीतर भी.......

2095
दिलको इसी फ़रेबमें,
रखा हैं उम्रभर;
इस इम्तिहांके बाद,
कोई इम्तिहां नहीं.......!