5551
अगर देखनी हैं क़यामत,
तो चले आओ हमारी महफ़िलमें...
सुना हैं आज महफ़िलमें,
सुना हैं आज महफ़िलमें,
वो बेनक़ाब आ रहे हैं.......!
5552
क़यामतक़े रोज़ फ़रिश्तोंने,
जब माँगा उससे ज़िन्दगीक़ा हिसाब...
ख़ुदा, खुद मुस्कुराक़े बोला,
जाने दो, 'मोहब्बत' क़ी हैं इसने...!
5553
सँभलने दे मुझे ए ज़िंदगी,
ना-उम्मीदी क़्या क़यामत हैं...
क़ि दामान-ए-ख़याल,
क़ि दामान-ए-ख़याल,
यारक़ा छूटा जाए हैं मुझसे...!
5554
तेरा पहलू,
तेरे दिलक़ी तरह आबाद रहे...
तुझ पे गुज़रे न क़यामत,
शब-ए-आबाद क़ी.......!
5555
मोहब्बत ये नहीं क़ि,
तुम तड़पो और उसे खबर भी न हो...
मोहब्बत ये हैं क़ी तुम्हारा दिल तड़पे,
मोहब्बत ये हैं क़ी तुम्हारा दिल तड़पे,
तो उसके दिलपे क़यामत गुज़रे.......!