Showing posts with label दिल रूह निकाह ज़ुल्फ़ें आँखे होंठ कमर ख्याल महफिल किस्से आबाद साँस शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल रूह निकाह ज़ुल्फ़ें आँखे होंठ कमर ख्याल महफिल किस्से आबाद साँस शायरी. Show all posts

10 August 2018

3141 - 3145 दिल रूह निकाह ज़ुल्फ़ें आँखे होंठ कमर ख्याल बातें यादें महफिल किस्से आबाद साँस शायरी


3141
तेरी रूहका मेरी रूहसे,
निकाह हो गया हैं;
जैसे तेरे सिवा किसी औरका,
सोचूं तो नाजायज़सा लगता हैं !!!

3142
ज़ुल्फ़ें, आँखे, होंठ, कमर...
एक नदीमें कितने भँवर !!!

3143
तुम्हारे ख्याल...
तुम्हारी बातें...
तुम्हारी यादें...
मैं आज भी ज़िन्दा हूँ...
इन विरासतोंके साथ.......!

3144
कभी हौलेसे रातको,
मेरे दिलमें आकर तो देखो;
एक महफिल सजी होती हैं,
और जिक्र सिर्फ तुम्हारा होता हैं...!

3145
कुछ किस्से दिलमें,
कुछ कागजोंपर...
आबाद रहें;
बताओ, कैसे भूलें उसे,
जो हर साँसमें याद रहें...!