Showing posts with label प्यार जिन्दगी जमाने जला खत इश्क़ इंतेहा याद परेशानी सलाह गम किस्मत शायरी. Show all posts
Showing posts with label प्यार जिन्दगी जमाने जला खत इश्क़ इंतेहा याद परेशानी सलाह गम किस्मत शायरी. Show all posts

8 April 2020

5696 - 5700 प्यार जिन्दगी जमाने जला खत इश्क़ इंतेहा याद परेशानी सलाह गम किस्मत शायरी


5696
ज़्यादा कुछ नहीं,
बस तेरा साथ चाहिए...
जमानेको जलाने के लिए,
बस इतना ही काफ़ी हैं.......!

5697
हो गए पन्ने अब पिले,
तुम्हारे गुलाबी खतोंके;
लिफाफेका खाली कागजतक इश्क़का,
यादोंके साथ तन्हा होने नही देता...
राहुलसा

5698
परेशानीमें कोई सलाह मांगे,
तो सलाहके साथ अपना साथ भी देना l
क्योकि सलाह गलत हो सकती हैं,
साथ नहीं.......ll

5699
रूठे जो जिन्दगी तो मना लेगे हम,
मिले जो गम तो निभा लेगे हम,
बस तुम साथ रहना मेरे,
रोती आंखोंसे भी मुस्कुरा लेगें हम...

5700
प्यार करने वालोंकी किस्मत खराब होती हैं,
हर वक़्त इंतेहाकी घड़ी साथ होती हैं l
वक़्त मिले तो रिश्तोंकी किताब खोलके देख लेना,
यारी हर रिश्तेसे लाजवाब होती हैं ll