5696
ज़्यादा
कुछ नहीं,
बस तेरा साथ
चाहिए...
जमानेको
जलाने के लिए,
बस इतना ही
काफ़ी हैं.......!
5697
हो गए पन्ने
अब पिले,
तुम्हारे
गुलाबी खतोंके;
लिफाफेका
खाली कागजतक इश्क़का,
यादोंके
साथ तन्हा होने
नही देता...
राहुलसा
5698
परेशानीमें
कोई सलाह मांगे,
तो सलाहके साथ अपना
साथ भी देना l
क्योकि सलाह गलत
हो सकती हैं,
साथ नहीं.......ll
5699
रूठे जो जिन्दगी
तो मना लेगे
हम,
मिले जो गम
तो निभा लेगे
हम,
बस तुम साथ
रहना मेरे,
रोती आंखोंसे भी मुस्कुरा
लेगें हम...
5700
प्यार करने वालोंकी
किस्मत खराब होती
हैं,
हर वक़्त इंतेहाकी घड़ी
साथ होती हैं l
वक़्त मिले तो
रिश्तोंकी किताब खोलके देख
लेना,
यारी हर रिश्तेसे
लाजवाब होती हैं ll
No comments:
Post a Comment