5676
कभी है ढेरों
खुशियाँ तो,
कभी गम बेहिसाब
हैं...
इम्तिहानोंसे
भरी जिन्दगी,
इसी लिए लाजवाब
हैं.......
5677
बेहिसाब
हसरतें न पालिए l
जो मिला हैं
उसे सम्भालिए ll
5678
एक ग़ज़ल तुम्हारे लिए,
जरूर लिखेंगे...
बेहिसाब
उसमें,
तुम्हारा
कसूर लिखेंगे...
5679
हवा चुरा ले
गयी,
मेरी शायरीकी
किताब...
देखो आसमां पढ़के,
रो रहा हैं
बेहिसाब...
5680
हम आपकी मोहब्बतका,
क्या खिताब दे,
करते हैं इतना
प्यार की,
क्या हिसाब दे.......!
No comments:
Post a Comment