Showing posts with label प्यार दिल अजीब बंदिश फरार शिकायत हिसाब सलामत गुंजाइश शर्मिंदा दोस्त शायरी. Show all posts
Showing posts with label प्यार दिल अजीब बंदिश फरार शिकायत हिसाब सलामत गुंजाइश शर्मिंदा दोस्त शायरी. Show all posts

18 July 2018

3031 - 3035 प्यार दिल अजीब बंदिश फरार कैद शिकायत हिसाब सलामत उम्र इबादत नीयत दुश्मन गुंजाइश शर्मिंदा दोस्त शायरी


3031
एक अजीब सी "बंदिश" हैं,
दोस्तोंके प्यारमें;
ना उन्होंने कभी कैदमें रखा...
और ना हम कभी फरार हो पाए...!

3032
शिकायतोंकी पाई पाई,
जोड़कर रखी थी मैंने।
दोस्तोंने गले लगाकर,
सारा हिसाब बिगाड़ दिया।

3033
जीनेकी नयी अदा दी हैं,
खुश रहनेकी उसने दुआ दी हैं,
खुदा, मेरे दोस्तोंको सलामत रखना,
जिसने अपने दिलमें मुझे जगह दी हैं l

3034
ताउम्र बस,
एक ही सबक याद रखिये...
"दोस्ती" और "इबादतमें,
नीयत साफ़ रखिये.......!

3035
दुश्मनी जमकर करो,
लेकिन ये गुंजाइश रहें...
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ,
तो शर्मिंदा हों.......!