27 March 2017

1147


उजड़े हुए गुलशन को
फिर से आबाद मत कर,
उसके हसीन फूलों को
तू फिर से याद मत कर,
जी ले जिंदगी को मन मार कर यूं ही ,
तू अपने हसीन कल को,
फिर से बर्बाद मत कर...!

1146


हमें कहाँ मालुम थे 
इश्क़ के मायने हज़ूर...
बस वो मिले और
जिंदगी मोहब्बत बन गयी !!!

26 March 2017

1145


बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है...
लोग गलतफहमी में हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता है...

1144


शुक्र है खुदा,
इन आंसुओं का
कोई रंग नहीं होता ,
वरना ये तकिये
हमारे कई राज खोल देते ...

1143


, आज लिख दूं,
कुछ तेरे बारे में...
पता है तू ढुंडता है खुद को ;
मेरे अल्फाजों में...

1142


वक़्त नूर को बेनूर बना देता है,
छोटे से जख्म को नासूर बना देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना
पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है . . .

1141


दिन बीत जाते हैं कहानी बनकर,
यादें रह जाती हैं निशानी बनकर,
पर रिश्ते हमेशां रहते हैं…
कभी होठों की मुस्कान बनकर,
तो कभी आँखों का पानी बनकर… !

25 March 2017

1140


बड़ी हसीन थी ज़िन्दगी जब
ना किसी से मोहब्बत थी
ना किसी से नफरत थी....!
फिर ज़िन्दगी में एक ऐसा मोड़ आया
कि मोहब्बत एक से और
नफरत सारी दुनिया से हो गयी…!!!

1139


एक हमसफर वो होता है
जो पूरी जिंदगी साथ निभाये..,
और एक हमसफर वो जो
चंद लम्हो में पूरी जिंदगी दे जाये !!

1138


याद रखते हैं हम आज भी
उन्हें पहले की तरह;
कौन कहता है फासले
मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।

1137


सौदा कुछ ऐसा किया है
तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से,
या तो दोनों आते हैं,
या कोई नहीं आता।

1136


घड़ी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक-टिक कहती है,
मगर...,
ना खुद टिकती है और
ना दूसरों को टिकने देती है !

24 March 2017

1135


कहा हम तो...
"गम" चाहते है,    
ख़ुशी उन्हे दे दो,
जिन्हें "हम" चाहते हे...!

1134


एक धोखा खुद को दे देता हूँ,
बगैर उनके मुस्कुरा जो लेता हूँ…

1133


"चलो दिल कि
अदला-बदली कर लेते है...
तड़प क्या होती है,
ये तुम भी समझ जाओगे."

1132


फिर यूँ हुआ कि
सब्र की उँगली पकड़ कर हम
इतना चले कि
रास्ते हैरान हो गए…. . . .

1131


यूँ तो अकेला भी अक्सर,
गिर के संभल सकता हूँ मैं...
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा,
दुनिया बदल सकता हूँ मैं.......

23 March 2017

1130


अधिकतर खामोशसा रहता हूँ !
मुझमे बोलती रहती हैं यादें उनकी !!

1129


हँसते हुए लोगों की संगत
इत्र की दुकान जैसे होती है,
कुछ ना खरीदो फिर भी...
रूह महका देते हैं।

1128


हम उनके जैसे मतलबी और
धोखे बाज़ नहीं है,
जो की चाहने वालो को धोखा दे,
बस वो ये समझ ले,
की हमें समझना,
हर किसी के बस की बात नहीं.....