11 August 2023

9851 - 9855 दिल मुहोब्बत धड़क़न तमन्ना शख़्स रोया परदेस मिलावट दुनियाँ प्यार दु:ख़ चिट्ठी बात शायरी

 
9851
युहीं तुम मुझसे बात क़रती हो,
क़्या क़ोई प्यारक़ा इरादा हैं......!

9852
मैं रोया परदेसमें,
भीग़ा माँक़ा प्यार...
दु:ख़ने दु:ख़से बात क़ी,
बिन चिट्ठी बिन तार...ll
निदा फ़ाज़ली

9853
छोडो अब ये,
मुहोब्बतक़ी बातें...
मिलावटक़ी दुनियाँमें,
प्यार भी क़ुछ मिलावटीसा हैं ll


9854
हम अपने दिलक़ी धड़क़नमें,
एक़ तमन्ना लाए हैं...
तुझसे प्यारक़ी बातें क़रने,
दूर क़हींसे आए हैं.......
ज़ाज़िब क़ुरैशी

9855
बाहरसे ज़ो क़रता हैं,
बहुत प्यारसे बातें...
अन्दरसे वहीं शख़्स,
हमारा नहीं होता.......

No comments:

Post a Comment