9866
मेरी वो बातें ज़िनपर,
तुम हँसा क़रती थी....
क़भी वो बातें रुलाये तो,
लौट आना.......
9867
एक़ बात पुछु,
ज़वाब मुस्कुराक़े देना...
मुझे रुलाक़र,
ख़ुश तो होना.......
9868
ज़रासी बात सहीं,
तेरा याद आ ज़ाना...
ज़रासी बात बहुत देरतक़,
रुलाती थी..............
नासिर क़ाज़मी
9869
सँभलक़े चलनेक़ा सारा ग़ुरूर टूट ग़या,
इक़ ऐसी बात क़हीं उसने लड़ख़ड़ाते हुए l
ये मस्ख़रोंक़ो वज़ीफ़े यूँहीं नहीं मिलते,
रईस ख़ुद नहीं हँसते हँसाना पड़ता हैं ll
9870
हर मायूसक़ो हँसानेक़ा,
क़ारोबार हैं अपना...
दिलोंक़ा दर्द ख़रीद लेते हैं,
बस इसी बातक़ा रोज़गार हैं अपना !!!
No comments:
Post a Comment