14 July 2016

382 मुठ्ठी नमक जख्म छुपा हुनर शायरी


382

Hunar, The Skill

जख्म छुपाना भी,
एक हुनर हैं;
वरना, यहाँ तो,
हर मुठ्ठीमें "नमक" हैं...

Hiding a scar,
Is also a Skill;
Otherwise, here,
Every Clenched Fist holds "Salt"...

381 गरीब मौत हंगामा गुमसुम चुपचाप क़ातिल रिहाई खत्म स्याही कलम शायरी



381

Kalamkar, The Writer

बड़े गुमसुम हैं कलमकार,
लगता हैं खत्म स्याही हो गई,
सब देखते रहें गरीबोंकी मौतका हंगामा..
और चुपचाप क़ातिलकी रिहाई हो गई...

Writers are real Mythical,
Seems like Ink is Finished,
all kept watching Commotion of death of poor...
And Executioner released silently...

13 July 2016

380 जिंदगी सौ साल चंद लम्हा कमाल शायरी


380

Kamal, Fascinating

नहीं मांगता खुदा की,
जिंदगी सौ सालकी दे
दे भले चंद लम्होंकी,
लेकिन कमालकी दे...!!!
 
I don't insist God to,
Grant me Life of Hundred Years...
Offer me Life of Few Moments,
But Give me Fascinating...!!!


379 जुल्म हुनर आजमा जुल्म सहा कहला जालिम शायरी


379

Jaalim, Oppresor

जुल्मके सारे हुनर,
हमपर यूँ आजमाये गये...
जुल्म भी सहा हमने और,
जालिम भी कहलाये गये !!

All the tactics of Cruelty,
Tried on me in the way...
That I Suffered the Cruelty,
And called as Oppressor !!


378 महसूस कोशिश आँख नज़र मिलन पास तमन्ना शायरी


378

Tamanna, Wish

तमन्ना हो मिलनेकी तो,
बंद आँखोंमें भी नज़र आएँगे...!
महसूस करनेकी कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे...!!

When you wish to see,
May you see with closed Eyes...!
Try to feel please,
May you see in front of you being apart...!!

377 मुद्दत बाद आवाज़ कदम ठहर साँसें बिसात शायरी


387

Bisat, Provocation

"मुद्दतके बाद,
'उसने जो आवाज़' दी मुझे,
कदमोंकी क्या बिसात थी,
साँसें भी ठहर गयीं..."
"After a Long Duration,
She Arouse me with Voice,
What the provocation would have my feet,
Breath also stopped..."

376 खामोशि लफ्ज शायरी


376

Lafz, Phrase

तू मुझमें पहले भी था,
तू अब भी हैं…
पहले लफ्जोंमें था,
अब खामोशियोमें हैं... !!!

You were in me before too,
And now also...
Previously was in Phrases,
And now in Silence...!!!


12 July 2016

375 दिल याद दर्द ताजा मुलाकात वक्त तकाज़ा गज़ल जुदाई बातें बीती हकीकत अंदाजा शायरी

 Hakiquat, Truth

हर मुलाकातपर वक्तका तकाज़ा हुआ,
हर यादपें दिलका दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लोंमें जुदाईकी बातें,
अब खुदपें बीती तो हकीकतका अंदाजा हुआ...

In every meeting there was accounting of Time,
In every memory there was stimulation of Pain,
I had heard the Word of Separation in Poems,
The perception of Truth is realized with own Experience...


374 दिल लोग किस्मत शायरी


374

Kismat, Luck

किस्मत और दिलकी,
आपसमें कभी नहीं बनती...
जो लोग दिलमें होते हैं,
वो किस्मतमें नहीं होते...

Luck and Heart,
Will not Act together...
Those who are in the Heart,
Luck will never Favour them...

373 दिल लोग सच बोल बात पागल शायरी


373

Pagal, Crazy

हम तो पागल हैं,
जो शायरीमें ही दिलकी बात कह देते हैं l
लोग तो गीताक़ुरानपें हाथ रखके भी,
सच नहीं बोल पाते हैं...

I am Crazy,
To deliver Heart talk in the form of Poetry.
People could not utter the Truth,
By putting hand on Geeta or Quran...

372 बेवफा बदल मज़बूरियाँ शायरी


372

Majbuti, Helplessness

तुम बदले तो मज़बूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफा हो गए !!!

It was Helplessness when you Change,
It become disloyal When I change !!!

371 याद महफ़िल आज-कल सुना ग़म छुपा मुस्कुरा अज़ीज़ शायरी


371

Ajiz, Heartthrob

महफ़िलमें कुछ तो सुनाना पड़ता हैं;
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं;
कभी हम भी उनके अज़ीज़ थे;
आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं

Something is to be Enumerate in The Concert;
Is to be smiled by hiding Pains;
Sometimes I was also Heartthrob;
Now a days this thing is also to be made remind her.

11 July 2016

370 हसरत देख शुक्र ख्वाब शायरी


370

Khwaab, The Dream

खुदाका शुक्र हैं.....
ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हे देखनेकी तो,
हसरत ही रह जाती......

I Thank you God.....
For Forming Dreams,
Otherwise The wish of considering you,
Would have been remained incomplete......

369 दिल रूठे मनाने गैर दर्द सुना मंज़िल करीब गुज़र रास्ता दिखा शायरी


369

Manzil, Destiny

हम रूठे दिलोंको मनानेमें रह गए;
गैरोंको अपना दर्द सुनानेमें रह गए;
मंज़िल हमारी, हमारे करीबसे गुज़र गयी;
हम दूसरोंको रास्ता दिखानेमें रह गए...

We tend to Persuading Sulking Hearts;
Tend to impart my pains to unknowns;
Destiny passed away nearing me;
We left giving directions to others...

368 उम्रकी राहमें रास्ते बदल वक़्त आंधी इंसान बदल सोच याद आँख बंद इरादे शायरी


368

Irade, Intentions

उम्रकी राहमें रास्ते बदल जाते हैं;
वक़्तकी आंधीमें इंसान बदल जाते हैं;
सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन...
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।

Paths get changes in the way of Life;
In the Storms of Time Human changes;
Though I think of not to remember you...
Intentions changes with closed Eyes.

367 दिल मोहब्बत इश्क़ मिला दर्द टूट हाथ तोड बिखर शायरी


367

Bikhar, Scatter

दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसीसे;
इश्क़में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा;
एक दिन टूटकर बिखर जायेगा अपनोंके हाथोंसे;
किसने तोडा ये भी किसीसे कह नहीं पायेगा...

My Heart, Don't love with anyone so intensely;
You may not bear the pains of Love;
One day you will scatter by breaking yourselves;
And may not be able to tell Who broke it...

366 दिल प्यार जिन्दगी गुजर बगैर तरस शायरी


366

Taras, Yearn

गुजर तो जायेगी जिन्दगी,
उसके बगैर भी...
लेकिन तरसता रहेगा ये दिल,
प्यार करने वालोंको देखकर...

Life may pass ,
Without Her...
The Heart will Yearn,
Watching people in Love...

10 July 2016

365 प्यार रिश्ता किस्मत ख़राब वक़्त इन्तहा किताब खोल देख दोस्त लाजवाब शायरी


365

रिश्ता, Relationship

प्यार करनेवालोंकी किस्मत ख़राब होती हैं l
हर वक़्त इन्तहाकी घड़ी साथ होती हैं l
वक़्त मिले तो रिश्तोंकी किताब खोलके देखना...
दोस्ती हर रिश्तोंसे लाजवाब होती हैं...!!!

Lovers has a Bad Luck,
Every moment is a Question Paper,
Open The Book of Relationship whenever you get time,
Friendship is Amazing in every Relationship...!!!

364 Nafrat, Hate

Nafrat, Hate

जाने लोग
नफरत कैसे करते हैं,
में तो जिन से मिलता हूँ
मोहब्बत हो जाती हैं...!!
Don't know How
People Hate others,
Whomever I meet,
Starts Loving Them...!!

363 Dhokha, Deception

Dhokha, Deception

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें...
Wounds on my Heart may Heal...
Tears may also spread like Pearls...
Do not enquire about Deceptions...
Otherwise Some of Our's faces may Blow Down...