26 December 2016

884 दूर टूट चूभ शायरी


884

चूभ, Pierced

हो सके तो,
दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ,
चूभ जाऊँगा...

If possible,
Stay away from me,
I am broken,
You will get pierced...

883 दर्द नाम बेबसी राज़ शायरी


883

राज़, Secret

किसीने जब मेरी शायरीमें,
दर्दका राज़ पुछा...
तो मेरी बेबसी तो देख़,
मैं तेरा नाम भी नहीं ले सका ll

When someone in my poetry,
Asked the secret of my pain...
So look at my helplessness,
I couldn't even utter your name.

882 देख अक्सर एहसास गम ख़ास पल बात शायरी


882

एहसास, realize

देखकर उसको अक्सर,
हमें एहसास होता हैं,
कभी कभी गम देनेवालाभी,
बहुत ख़ास होता हैं,
ये और बात हैं,
वो हर पल नहीं होता हमारे पास,
मगर उसका दिया हुआ गम,
अक्सर हमारे पास होता हैं…!

Seeing him often,
I realize,
Sometimes even saddening,
is very special,
This is another matter,
We don't have that every moment.
But the sorrow given by her,
Often be with me…!

881 दाग बेदाग इल्ज़ाम वक्त सरहद दोस्त दुश्मन शायरी


881

दाग, Stain

दाग लगाकर जो खुद बेदाग हो गए...
इल्ज़ाम लगा अब वो थानेदार हो गए...
वक्तकी सरहद पर खड़े हैं...
दोस्त थे जो, अब वो दुश्मन हो गए...!

Those who themselves became spotless by applying stains...
Accused now he has become a police officers...
Standing on the border of time...
Those who were friends have now become enemies...!

25 December 2016

880 समझ पता सपने नींद शायरी


880

सपने, Dreams

मैं समझा,
यहाँ सब अपने थे,
जब नींदसे जागा तो पता चला...
सारे सपने थे...

I thought,
Everyone here was mine,
When I woke up from sleep I came to know...
All were dreams...

879 आलसी माँग शायरी


879
आलसी, Lazy

मुझसा ही आलसी,
मेरा खुदा हैं,
ना मैं कुछ माँगता हूँ और
ना वो कुछ देता हैं !

Lazy like me,
He is my God,
I don't ask for anything and
Neither does he give anything!

878 मोहब्बत पता बातें शायरी


878

मोहब्बत, Love

हमें क्या पता था,
मोहब्बत हो जाएगी,
हमें तो बस तेरी बातें,
अच्छी लगती थी…!!!

Did I knew,
Love will happen,
All I liked,
Your words...!!!

877 वक़्त आजमा रोके पुकार शायरी


877

आजमा, Attempt

अभी जरा वक़्त हैं,
उनको हमें आजमाने दो।
रो रोके पुकारेंगे हमे ;
जरा वक़्त तो आने दो।

There is still some time,
Let her make an attempt on me.
Will cry and call me;
Just let time come.

876 दिल ओठ जमाने तकल्लूफ आँख पुकार शायरी


876

ताल्लुक, Relationship

तुम हमें कभी दिल,
कभी आँखोंसे पुकारो ;
ये ओठोंका ताल्लुक,
तो जमानेके लिए हैं...

Call me by Heart,
Or by Eyes;
Relationship of Lips,
Is for the society...

23 December 2016

875 मुलाकात जुल्फें संभाल बेबस शायरी


875

जुल्फें, Tendril

पहली मुलाकात थी,
हम दोनों ही थे बेबस;
वो जुल्फें संभाल पाए...
और हम खुदको।

It was our first meeting,
Both of us were helpless;
You Couldn't handle Tendril...
And me myself.

874 पीना पल मोहब्बत शराबी शायरी


874

शराबी, Alcoholic

पीना तो मुझे, 
आता भी नहीं था ;
वो तो तेरी दो पलकी मोहब्बतने,
मुझे शराबी बना दिया...

I didn't even know,
How to drink,
That are your love of two moments,
Made me an alcoholic...

873 वफा सिलसिला मोहब्बत दर्द शायरी


873

सिलसिला, Seriality

हमने कब माँगा हैं तुमसे,
वफाओंका सिलसिला;
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जायेगी !

When have I asked you,
Seriality of loyalties;
Just keep me hurting,
Love will keep increasing!

872 दुनियाँ महफ़िल थक आवाज़ अक्सर अकेले शायरी


872

आवाज़, Bawl

कभी थक जाओ तुम,
दुनियाँकी महफ़िलोंसे,
हमें आवाज़ दे देना,
हम अक्सर अकेले होते हैं . . . ।

Sometimes you get tired,
From the gatherings of the world,
Give a bawl,
I am often alone. . . 

871 खूबसुरत आँख देख उलझन शायरी


871

उलझन, Implications

हम इतने खूबसुरत तो नहीं हैं,
मगर हाँ...
जिसे आँख भरके देख ले,
उसे उलझनमें डाल देते हैं !!!

We are not that beautiful,
But yes...
Whom I take a look filling up eyes,
Puts him in implications !!!

22 December 2016

870 याद रिश्ता मुद्दत दामन शायरी


870

दामन, Hems

यह यादोंका ही रिश्ता हैं,
जो छूटता नहीं;
वरना मुद्दत हुई कि वो,
दामन छुडा चले गए।

This is a relationship of memories only,
Which does not go away;
Otherwise it's time that he,
Left the hems free.

869 प्यार लफ्ज सहारे महसूस एहसास गवाही शायरी


869

गवाही, Testimony

कितना प्यार हैं तुमसे
वो लफ्जोंके सहारे कैसे बताऊ ?
महसूस कर मेरे एहसासको,
गवाही कहाँसे लाऊ...?

How much I love you
How can I tell that with the help of words ?
Feel my feelings,
Where should I get the testimony from ?

868 खुशनसीब बिखरे ताश पत्ते शायरी


868

बिखरे, Scattered

खुशनसीब हैं बिखरे हुए यह,
ताशके पत्ते;
बिखरनेके बाद ,
उठानेवाला तो कोई हैं इनको।

The lucky to be scattered,
Are the playing cards;
After disintegrating,
There is someone to lift them up

867 दिल मोहब्बत इश्क धड़कन शख्स दिवाना जन्नत सैर मरीज शायरी


867

मरीज, Patient

हर शख्सको दिवाना बना देता हैं इश्क,
जन्नतकी सैर करा देता हैं इश्क,
दिलके मरीज हो तो करलो मोहब्बत,
हर दिलको धड़कना सिखा देता हैं इश्क…

Love makes every person crazy,
Love takes you to heaven,
If you are patient at heart then love,
Love teaches every heart to beat…

866 इश्क फूल बिखर खामोशी महके बहार शायरी


866

बहार, Springs

इश्क़में हमने वहीं किया,
जो फूल करते हैं बहारोंमें;
खामोशीसे खिले... महके,
और फिर बिखर गए।

I did the same thing in Love,
The flowers that bloom in springs;
Bloomed silently...Smelled,
And then Scattered.

865 खुदखुशी पास लिखने लफ्ज़ शायरी


865

खुदखुशी, Suicide

आज कुछ नहीं,
मेरे पास लिखनेके लिए...
शायद मेरे हर लफ्ज़ने,
खुदखुशी कर ली हैं...

I have nothing today,
To write something...
Maybe every word of mine,
Have committed suicide...