2 February 2017

911 दौर लफ़्ज़ पढ़ने शायरी


911

लफ़्ज़, Word

ये वो दौर हैं कि पढ़नेवालें...
हर लफ़्ज़को छूके देखते हैं...

These are the times when readers...
Every word is tested by touching...

31 December 2016

910 इश्क़ इनकार इक़रार लज़्जत शायरी


910

लज़्जत. Relish

इनकार जैसी लज़्जत…
इक़रार में कहां...
बढता हैं इश्क़...
उसकी ना-ना से. . .

Denial like relish…
Is where in acceptance...
Love grows...
Because of her No No. . .

909 मोहब्बत इश्क़ क़ीमत ज़रूरी शायरी


909

इश्क़ मोहब्बत, Love Affection

उसको भी हमसे मोहब्बत हो...
ज़रूरी तो नहीं,
इश्क़ ही इश्क़की क़ीमत हो...
ज़रूरी तो नहीं !

He must be in affection with me too...
It is not necessary,
The price of Love is to be Love,
Is not necessary!

908 दिल इजहार इकरार बेकरार शायरी


908

बेकरार, Desperate

ना कोई इजहार हैं,
ना कोई इकरार हैं,
फिर ना जाने क्यूँ ये दिल,
इतना बेकरार हैं...l

There are no expressions,
There is no acceptance,
Then I don't know why this heart,
So desperate...l

30 December 2016

907 दिल टूट क़ब्र संवार जिन्दा शायरी


907

टूटे दिल, Broken Hearts

फिर नहीं बसते वो दिल,
जो एक बार टूट जाएं ...
क़ब्रें कितना ही संवारों,
कोई जिन्दा नहीं होता ll

Those hearts don't recover,
Once broken...
No matter how much you decorate the graves,
no one is becomes alive.

906 ज़िन्दगी मोहब्बत शौक ख़ुदकुशी यार शायरी


906

ख़ुदकुशी, Suicide

शौक-ए-ख़ुदकुशी हैं,
ये भी यारों...
थक गए जो ज़िन्दगीसे,
वो मोहब्बत कर बैठे...!

Pleasure in Suicide,
This too friends...
Those who are tired of life,
They fell in love...!

29 December 2016

905 पालक बाजार नादान बच्चे सब्जी शायरी


905

जवाब, Answer

आज बाजारमें देखा ,
कुछ नादान बच्चे सब्जी बेच रहे थे !
मैने पूछा "पालक" हैं क्या ?
बच्चोंका जवाब सुनकर मेरा मन भर आया . . .
बोले "पालक" होते तो क्या सब्जी बेचते...?

Saw in the market today,
Some innocent children were selling vegetables!
I was asked what is "Palak" ?
I was surprised to hear the children's response...
They said, If "Palak" would have been there,
Would they have been selling vegetables...?

(Note: Spinach in English is "Palak" the name of vegetable in Hindi (Indian) language; also the other meaning of this word is "Parents". That is why this poem can not be translated word to word.)

904 रूह मान रिश्ता शायरी


904

रूह, Soul

मानों तो,
एक " रूहका रिश्ता " हैं,
हम सभीका...
ना मानों तो,
" कौन "  क्या  " लगता " हैं,
किसीका . . .।

Believe it or not 
It's a "Soul relationship"
Of all of us...
If you don't agree then
who belongs to whom...

903 हजार वादें काफी छोड़ बहाना शायरी


903

बहाना, Excuse

आज तो हजारों वादें कर रहे हो,
मुझे पानेके लिए...,
कल एक बहाना ही काफी होगा,
मुझे छोड़ जानेके लिए . . . ! ! !

Today you are making thousands of promises,
to get me...,
Tomorrow an excuse will be enough,
To leave me. . . ! ! !

902 दिल सोंच शायरी


902

दिल, Heart

वो कहते हैं...
तुम दिलसे नहीं सोंचते;
दिल तो उनके पास हैं...
ये वो क्यों नहीं सोंचते...!

She says...
You don't think from your heart;
My Hearts is with her...
Why don't she thinks of it...!

901 दरवाजा खुला बसा शायरी


901

दरवाजा, Door

एक दरवाजा क्या खुला मुझमें,
फिर तो हर कोई आ बसा मुझमें...

Did a door open in me,
Then everyone came and settled in me...

900 सच फरेब मान इंतिहान शायरी


900

इंतिहान, Test

सचका इंतिहान,
कर लिया हमने;
फरेबको सच,
मानते मानते......

The test of true,
I have done;
By believing,
deception a truth......

899 सुन खुद मिल बहुत बुरे लोग मन शायरी


899

बुरे, Bad

अब खुदसे मिलनेको,
मन करता हैं...
लोगोंसे सुना हैं कि,
बहुत बुरे हैं हम......

Now Feeling like,
To meet myself...
I have heard from people that,
WI are very bad...

898 जिंदगी नफरत प्यार खुशियाँ सोच समझ वादा शायरी


898

वादे, Promises

नफरतको हम प्यार देते हैं,
प्यारपें खुशियाँ वार देते हैं,
बहुत सोच समझकर हमसे
कोई वादा करना,
ऐ दोस्त हम वादेपर जिंदगी
गुजार देते हैं...

We give love to hatred,
When in Love, gives happiness,
Think very carefully
When make a promise,
Hey friend, we let go life on promise...

28 December 2016

897 इरादा बहुत नज़दीक बिछड़ शायरी


897

बिछड़, Separate

बहुत नज़दीक आते जा रहे हो,
आजकल तुम...!
क्या वाकई बिछड़नेका,
इरादा कर लिया हैं तुमने... ?

You are coming very close,
Nowadays...!
Is it really true to be separated
Have you made up your mind...

896 गिलास बोतल पीना छोटा शायरी


896

छोटा गिलास, Small Glass

यूँ तो ये गिलास,
कितना छोटा हैं...
पर न जाने कितनी बोतलें,
पी गया होगा...

Well, this glass,
How small it is...
But who knows how many bottles,
Must have drank...

27 December 2016

895 मोहब्बत चाहत दिल्लगी अक्सर तोल तराजू टूट शायरी


895

दिल्लगी, Pleasantry

ना तोल मेरी मोहब्बत,
अपनी दिल्लगीसे,
देखकर मेरी चाहतको,
अक्सर तराजू टूट जाते हैं...!

Don't weigh my love,
With your pleasantry,
Seeing my desires,
Scales often break...!

894 अफसाने बरबादी गम दुनियाँ चमन गैर वीराने बेगाने शायरी


894

गैर, Strangers

अगर ना होता बरबादीका गम,
अफसाने कहां जाते...
दुनियाँ होती चमन,
तो वीराने कहां जाते...
अच्छा हुआ अपनोमें,
कोई तो गैर निकला,
सभी होते अपने,
तो बेगाने कहां जाते...?

If there was no sorrow of destruction,
Where do the stories go...
If the world would have been Garden,
So where do they go in the wilderness...
It's good in our owns,
Someone turned out to be a stranger.
Everyone would have been ours,
So where do the strangers go...?

893 जिंदगी साँस याद दिल धडकन शायरी


893

धडकन, Heartbeats

तुझे याद करना भी अब,
दिलका धडकनासा बन गया हैं... 
पता नहीं जिंदगी साँसोंसे चल रहीं हैं,
या तेरी यादोंसे...

Now even remembering you,
Has become heartbeat of my Heart... 
I don't know, life is going on with breaths,
Or by your memories...

892 प्यार नशा बुरी लत शायरी


892

लत, Addiction

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया;
और कहां...
सबसे बुरी लत कौनसी हैं...
मैने कहां, तेरे प्यारकी...

He brought every intoxication in front of me;
And asked...
What is the worst addiction...
I said, Your love...