5 March 2017

1050 दिल घाव मरहम आवाज़ शायरी


1050

मरहम, Ointment

दिलका हर घाव,
भरने लगता हैं . . . 
तेरी आवाज़ हैं . . . 
या मरहम हैं कोई...!

Every wound of the heart,
Starts filling. .  .
It is your voice. . . 
Or is there any ointment...!

1049 हालत रूसवाई मंजिल घटा याद जुदाई नजर गुमनाम गम बाद तन्हाई शायरी


1049

गुमनाम, Anonymous

न पूछो हालत मेरी रूसवाईके बाद,
मंजिल खो गयी हैं मेरी, जुदाईके बाद,
नजरको घेरती हैं हरपल घटा यादोंकी,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाईके बाद !

Don't ask about my condition after the dishonour,
I have lost my destination after separation,
Memories surround every moment,
I have become anonymous after sorrow and loneliness!

1048 अज़ीब रिश्ता ख्वाहिश दरमियाँ जीने मरने शायरी


1048

ख्वाहिश, Desire

एक अज़ीबसा रिश्ता हैं मेरे,
और ख्वाहिशोंके दरमियाँ...
वो मुझे जीने नहीं देतीं,
और मैं उन्हें मरने नहीं देता।

I have a strange relationship,
Between me and my desires...
That doesn't let me live,
And I don't let them die.

1047 दिल ख्याल प्यार जता निभा चाह खामोश शायरी


1047

दिल, Heart

जब कोई ख्याल दिलसे टकराता हैं,
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता हैं,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता हैं,
तो कोई कुछ ना कहकर प्यार निभाता हैं

When a thought hits the heart,
The heart remains silent even when it does not want to,
Someone expresses love by saying everything,
So some maintain love by not saying anything.

1046 काँटे अंगार सुलग हँस रोने तन्हाई शायरी


1046

तन्हाई, Loneliness

काँटोसी चुभती हैं तन्हाई,
अंगारोंसी सुलगती हैं तन्हाई,
कोई आकर हम दोनोंको ज़रा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती हैं तन्हाई…

Loneliness stings like thorns,
Loneliness burns like fire,
Someone come and make both of us laugh a little,
When I cry, loneliness starts crying…

4 March 2017

1045 दर्द दवा खुश आँसू नसीब शायरी


1045

नसीब, Destiny

मुझको ऐसा दर्द मिला,
जिसकी दवा नहीं l
फिर भी खुश हूँ,
मुझे उससे कोई गिला नहीं l
और कितने आँसू बहाऊँ उसके लिए...
जिसको खुदाने मेरे नसीबमें,
लिखा ही नहीं।

I got such a pain,
Which has no medicine.
Still I am happy,
I have no grudge against her.
How many more tears should I shed for her...
Which God has not,
Written in my destiny.

1044 महसूस बात दिन लापरवाह याद शायरी


1044

लापरवाहियाँ, Carelessness

महसूस कर रहें हैं,
तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनोंसे...
याद रखना अगर हम बदल गये तो,
मनाना तेरे बसकी बात ना होगी !

I am feeling,
Your carelessness since few days...
Remember if I change,
Convincing will not be your cup of tea!

1043 लम्बी खामोशी कोशिश शायरी


1043

कोशिश, Pursuit

बहुत लम्बी खामोशीसे,
गुजरा हूँ मैं. . .
किसीसे कुछ कहनेकी,
कोशिशमें. . .

Very long silence,
I have passed. . .
To say something to someone,
in a Pursuit. . .

1042 जादू हाथ बात याद दिन रात सपना शायरी


1042

जादू, Magic

जादू हैं उसकी हर एक बातमें,
याद बहुत आती हैं दिन और रातमें,
कल जब देखा था मैने सपना रातमें,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथमें…

There is magic in everything he says,
I miss you a lot day and night,
When I had a dream yesterday night,
Even then her hand was in my hand…

1041 दुश्मनी सफ़र पेचीदा दोस्ती राह सफ़र सीधा शायरी


1041

राह, Path

दुश्मनीका सफ़र बड़ा पेचीदा हैं,
चलो ना, दोस्तीकी राह पकड़ें...
इसका सफ़र एकदम सीधा हैं !

The journey of enmity is very complicated,
Come on, let's take the path of friendship...
Its journey is very straight!

3 March 2017

1040 दिल जगह रूह शायरी


1040

रूह, Soul

जगह देनी ही हैं,
तो अपनी रूहमें दे दो...
यूँ दिलोंमें तो,
बहुतोंके बसते हैं हम...

If you Have to give space,
Give in your soul...
Like this in the hearts,
We are inhabited by many...

1039 कलम सीख दिन दस्तखत शायरी


1039

दस्तखत, Signature

अब मैने भी कलम रखना,
सीख लिया हैं यारो...
जिस दिन भी कोई कहेगा,
"कि हम तुम्हारे हैं"
दस्तखत करवा लूंगा।

Now I also keep a pen,
I have learned it guys...
Whenever someone says,
"That I am yours"
I will get it signed.

1038 जिस्म जान रूह कफन देख शायरी


1038

कफन, Shroud

आज जिस्ममें जान हैं,
तो देखते नहीं हैं लोग...,
जब रूह निकल जाएगी...
तो कफन हटा-हटाकर,
देखेंगे लोग.....

Today there is life in my body,
But people don't see...,
When the soul will leaves...
By removing the shroud,
People will see....

1037 कसम ख्वाहिश दूर दुआ ज्यादा शायरी


1037

दुआ, Prayer

कसमसे तुझे पानेकी  
ख्वाहिश तो बहुत थी, मगर ;
मुझे तुझसे दूर करनेकी,
दुआ करनेवाले ज्यादा निकले......

I swear to get you  
There was a lot of desire, but;
To take me away from you,
There were more people praying..

1036 दिल गर्मी पिघल नाम शायरी


1036

पिघलना, Melting

गर्मी तो बहुत बढ़ रहीं हैं; 
फिरभी उनका दिल,
पिघलनेका नाम ही
नहीं ले रहा…

The heat is increasing very much; 
Still her heart,
Is melting 
Not at all…

1035 अमीर बोतल शराब कीमत ग़म खरीद शायरी


1035

ग़म, Sorrow

बहुत अमीर होती हैं,
बोतल शराबकी...
कीमत चाहे जो हो,
सारे ग़म खरीद लेती हैं...

It is very rich,
Bottle of liquor...
Whatever the price,
She buys all the sorrows...

1034 दिल चोट आँख हालात सिख सपने शायरी


1034

हालात, Circumstances

जिनके दिलपें लगती हैं चोट. . .
वो आँखोंसे नहीं रोते ,
जो अपनोके ना हुए...
किसीके नहीं होते,
मेरे हालातोंने मुझे ये सिखाया हैं...
की सपने टूट जाते हैं. . . 
पर पूरे नहीं होते...l

Whose hearts get hurt. . .
They don't cry with their eyes,
Those who are not ours...
Do not belong to anyone,
My circumstances have taught me this...
That dreams are broken. . . 
But they are not complete...l

1033 कैद जंजीर शायरी


1033

जंजीर, Manacle

उनकी  कैदमें,
रहते  थे पहले भी;
जाने फिर क्युँ,
जंजीर उन्होने  मांगी हैं

In her prison,
Lived before also;
I don't know why then?
She has asked for the manacles.

1032 मोहब्बत दिल आज़मा कोशिश धोकाधारी कामयाबी शायरी


1032

धोकाधारी, Deceive

हमने आज खुदको आज़मानेकी कोशिश की,
मोहब्बतसे दिलको बचानेकी कोशिश की,
फिरभी कामयाबी नहीं मिली,
क्या करे दिलने फिरसे धोकाधारी जो की ।

I tried to test myself today,
Tried to save my heart from love,
Still did not get success,
What should I do, heart deceived again?

1031 नाम रोज संवर बिखर नाम शायरी


1031

बिखर, Scatter

एक वो हैं जो रोज संवरते हैं,
किसी औरके नामसे l
एक हम हैं कि रोज बिखर जाते हैं,
उनके नामसे...!

There is one who grooms herself every day,
For someone else's name.
I am the one who gets scattered every day,
By her name...!