6 March 2017

1051 गले लगा डर पागल शायरी


1051
काश तुम कभी ज़ोरसे,
गले लगाकर कहो...
डरते क्यों हो पागल,
तुम्हारी ही तो हूँ…

5 March 2017

1050 दिल घाव मरहम आवाज़ शायरी


1050
दिलका हर घाव,
भरने लगता हैं . . . 
तेरी आवाज़ हैं . . . 
या मरहम हैं कोई...!

1049 हालत रूसवाई मंजिल घटा याद जुदाई नजर गुमनाम गम बाद तन्हाई शायरी


1049
न पूछो हालत मेरी रूसवाईके बाद,
मंजिल खो गयी हैं मेरी, जुदाईके बाद,
नजरको घेरती हैं हरपल घटा यादोंकी,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाईके बाद !

1048 अज़ीब रिश्ता ख्वाहिश दरमियाँ जीने मरने शायरी


1048
एक अज़ीबसा रिश्ता हैं मेरे,
और ख्वाहिशोंके दरमियाँ...
वो मुझे जीने नहीं देतीं,
और मैं उन्हें मरने नहीं देता।

1047 दिल ख्याल प्यार जता निभा चाह खामोश शायरी


1047
जब कोई ख्याल दिलसे टकराता हैं,
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता हैं,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता हैं,
तो कोई कुछ ना कहकर प्यार निभाता हैं

1046 काँटे अंगार सुलग हँस रोने तन्हाई शायरी


1046
काँटोसी चुभती हैं तन्हाई,
अंगारोंसी सुलगती हैं तन्हाई,
कोई आकर हम दोनोंको ज़रा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती हैं तन्हाई…

4 March 2017

1045 दर्द दवा खुश आँसू नसीब शायरी


1045
मुझको ऐसा दर्द मिला,
जिसकी दवा नहीं l
फिर भी खुश हूँ,
मुझे उससे कोई गिला नहीं l
और कितने आँसू बहाऊँ उसके लिए...
जिसको खुदाने मेरे नसीबमें,
लिखा ही नहीं।

1044 महसूस बात दिन लापरवाह याद शायरी


1044
महसूस कर रहें हैं,
तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनोंसे...
याद रखना अगर हम बदल गये तो,
मनाना तेरे बसकी बात ना होगी !

1043 लम्बी खामोशी कोशिश शायरी


1043
बहुत लम्बी खामोशीसे
गुजरा हूँ मैं. . .
किसीसे कुछ कहनेकी
कोशिशमें. . .

1042 जादू हाथ बात याद दिन रात सपना शायरी


1042
जादू हैं उसकी हर एक बातमें,
याद बहुत आती हैं दिन और रातमें,
कल जब देखा था मैने सपना रातमें,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथमें…

1041 दुश्मनी सफ़र पेचीदा दोस्ती राह सफ़र सीधा शायरी


1041
दुश्मनीका सफ़र बड़ा पेचीदा हैं,
चलो ना, दोस्तीकी राह पकड़ें...
इसका सफ़र एकदम सीधा हैं !

3 March 2017

1040 दिल जगह रूह शायरी


1040
जगह देनी ही हैं,
तो अपनी रूहमें दे दो...
यूँ दिलोंमें तो,
बहुतोंके बसते हैं हम...

1039 कलम सीख दिन दस्तखत शायरी


1039
अब मैने भी कलम रखना,
सीख लिया हैं यारो...
जिस दिन भी कोई कहेगा,
"कि हम तुम्हारे हैं"
दस्तखत करवा लूंगा।

1038 जिस्म जान रूह कफन देख शायरी


1038
आज जिस्ममें जान हैं,
तो देखते नहीं हैं लोग...,
जब रूह निकल जाएगी...
तो कफन हटा-हटाकर,
देखेंगे लोग.....

1037 कसम ख्वाहिश दूर दुआ ज्यादा शायरी


1037
कसमसे तुझे पानेकी ख्वाहिश तो बहुत थी, 
मगर ;
मुझे तुझसे दूर करनेकी,
दुआ करनेवाले ज्यादा निकले.......

1036 दिल गर्मी पिघल नाम शायरी


1036
गर्मी तो बहुत बढ़ रहीं हैं; 
फिरभी उनका दिल,
पिघलनेका नाम ही
नहीं ले रहा…

1035 अमीर बोतल शराब कीमत ग़म खरीद शायरी


1035
बहुत अमीर होती हैं,
बोतल शराबकी...
कीमत चाहे जो हो,
सारे ग़म खरीद लेती हैं...

1034 दिल चोट आँख हालात सिख सपने शायरी


1034
जिनके दिलपें लगती हैं चोट. . .
वो आँखोंसे नहीं रोते ,
जो अपनोके ना हुए...
किसीके नहीं होते,
मेरे हालातोंने मुझे ये सिखाया हैं...
की सपने टूट जाते हैं. . . 
पर पूरे नहीं होते...l

1033 कैद जंजीर शायरी


1033
उनकी  कैदमें,
रहते  थे पहले भी;
जाने फिर क्युँ,
जंजीर उन्होने  मांगी हैं

1032 मोहब्बत दिल आज़मा कोशिश धोकाधारी कामयाबी शायरी


1032
हमने आज खुदको आज़मानेकी कोशिश की,
मोहब्बतसे दिलको बचानेकी कोशिश की,
फिरभी कामयाबी नहीं मिली,
क्या करे दिलने फिरसे धोकाधारी जो की ।