17 April 2017

1222 आदत तकलीफ शायरी


1222
आदत बना ली हैं मैने,
खुदको तकलीफ देनेकी,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे . . .
तो ज्यादा तकलीफ ना हो !

1221 आदत तकलीफ शायरी


1221
आँखोंमें आ जाते हैं आँसू,
फिरभी लबोंपें हँसी रखनी पडती हैं,
ये मोहब्बत भी क्या चीज हैं यारों,
जिससे करते हैं उसीसे छुपानी पडती हैं...

1220 जिंदगी प्यार नाकाम चाह शायरी


1220
जिंदगी जिसको तेरा प्यार मिला,
उसका वो जाने ;
हम तो नाकाम ही रहें,
चाहने वालोंकी तरह...!

1219 आईना नज़र काजल शायरी


1219
आईना नज़र लगाना चाहे भी...,
तो कैसे लगाएँ...
काजल लगाती हैं वो रोज,
आईनेमें देखकर...!

1218 सफर मुश्किल हिम्मत रास्ता जुर्रत इरादा दाम कीमत शायरी


1218
सफरमें मुश्किलें आऐ,
तो हिम्मत और बढ़ती हैं,
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती हैं,
अगर बिकनेपें आ जाओ,
तो घट जाते हैं दाम अक्सर...
ना बिकनेका इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती हैं...।

1217 जान दोस्ती मुस्कान सच्ची पानी आँसू पहचान शायरी


1217
दोस्ती वो नहीं जो जान देती हैं,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती हैं,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो हैं...
जो पानीमें गिरा हुआ आँसू भी पहचान लेती हैं l

1216 मुस्कुराहट गुस्सा खास खोना शायरी


1216
कभी कभी गुस्सा,
मुस्कुराहटसे ज्यादा खास होता हैं...
क्युँकि मुस्कुराहट तो,
सबके लिए होती हैं...
मगर गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता हैं...
जिन्हे हम खोना नहीं चाहते...

15 April 2017

1215 खामोश उदासी हँस वजह पूछ शायरी


1215
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं,
उदासी अच्छी नहीं...
ज़रासा हँस लें तो,
मुस्कुरानेकी वजह पूछ लेते हैं ...!

1214 ज़िंदगी ग़ज़ब हौसला वाक़िफ़ पल इन्सान वादे शायरी


1214
ग़ज़बका हौसला दिया हैं,
खुदाने हम इन्सानोंको...
वाक़िफ़ हम अगले पलसे भी नहीं...
और वादे ज़िंदगीभरके होते हैं...!!!

1212 ख़्वाहिश क़ाफ़िले रास्ते गुज़र अजीब शायरी


1212
ज़िंदगीमें बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार बार कोई प्यारसे प्यारा नहीं मिलता,
हैं जो पास उसे संभालके रखना,
खोकर वो फिर कभी दुबारा नहीं मिलता…

1213 ख़्वाहिश क़ाफ़िले रास्ते गुज़र अजीब शायरी


1213
ख़्वाहिशोंके क़ाफ़िले,
बड़े अजीब होते हैं l
ये गुज़रते वहींसे हैं,
जहाँ रास्ते नहीं होते...ll

1211 आँख सपने बिखरे कतरे पानी शायरी


1211
इन आँखोंसे पूछकर देखो,
कुछ ऐसे कतरे होते हैं ;
जिनमें पानी नहीं होता,
बस सपने बिखरे होते हैं !

14 April 2017

1210 भरोसा रख फ़ासला फैसला बदल शायरी


1210
थोड़ा तो भरोसा रखते...

इतना भी फ़ासला नहीं था,
जो फैसला ही बदल दिया…

1209 प्यार किस्मत खराब वक़्त इंतिहा घड़ी साथ किताब दोस्ती रिश्ते लाजवाब शायरी


1209
प्यार करने वालोंकी,
किस्मत खराब होती हैं l
हर वक़्त इंतिहाकी,
घड़ी साथ होती हैं l
वक़्त मिले तो रिश्तोंकी,
किताब खोलके देख लेना...
दोस्ती हर रिश्तेसे,
लाजवाब होती हैं…ll

1208 जिंदगी हाल हिसाब सवाल गलत जवाब हाथ लफ्ज हिफाजत शायरी


1208
उनको अपने हालका,
हिसाब क्या देते,
सवाल सारे गलत थे,
जवाब क्या देते,
वो तीन लफ्जोंकी,
हिफाजत ना कर सके,
उनके हाथमें जिंदगीकी,
पूरी किताब क्या देते !

1207 महफूज़ रक्ख बला वकील हक़ीम हसीन निगाह शायरी


1207
ख़ुदा महफूज़ रक्खे,
आपको तीनों बलाओंसे
वकीलोंसे, हक़ीमोंसे,
हसीनोंकी निगाहोंसे...

1206 मोहब्बत कश्ती सफ़र नजरे डूब शायरी


1206
तुम्हीने सफ़र करवाया था,
मोहब्बतकी कश्तीपें...
अब नजरे ना फ़ेर,
मुझे डूबता हुआ भी देखले...!

13 April 2017

1205 मोहब्बत कश्ती सफ़र नजरे डूब शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


1205
रातकी गहराई आँखोंमें उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकोंसे बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई l

1204 तूफान जिंदगी पता हाथ छोड़ पकड़ भाग शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


1204
तूफान भी आना जरुरी हैं,
जिंदगीमें तब जाकर पता चलता हैं की,
कौन हाथ छोड़कर भागता हैं,
और कौन हाथ पकड़कर...

1203 अजीब सवाल चुप यार मर शायरी


1203
इतना अजीब सवाल था उनका,
की हम चुपसे हो गये यारों...
वो बोले, हमपें मरते हो ना,
तो मरते क्यूँ नहीं......