27 July 2016

436 मोहब्बत मौत मरना शौक गुनाह ज़माने यार तलब शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


436

Talab, Request

तलब मौतकी करना,
गुनाह हैं ज़मानेमें यारो,
मरनेका शौक हैं,
तो मोहब्बत क्यों नहीं करते

Request for the Death,
Is a Fault in this Life,
If you are fond of Death,
Why don't you fall in Love...

26 July 2016

435 माँ जिंदगी दुनियाँ बीवी बात ध्यान बदसलूकी सिलसिला शायरी


435

Silsila, Succession

इतनी बदसलूकी ना कर... जिंदगी,
हम कौनसा यहाँ बार बार आनेवाले हैं...!!
माँ रोता हुआ इस दुनियाँमें लायी थी...
और बीवी इस बातका पूरा ध्यान रखती हैं की,
ये सिलसिला चलता रहें.....

Don't give such a bad Treatment... my Life,
We are not going to be Frequent Traveler of Life...!!
Mother brought me here while Crying...
And wife take care that,
The Succession Continuous.....

434 नेकी याद जफा शरमा शायरी


434

Sharam, Blush

कभी नेकी भी उसके जीमें,
अगर जाये हैं मुझसे !
जफा करके अपनी याद,
शरमा जाए हैं मुझसे...!

When the Geniality in her Heart,
Arrive because of me !
By remembering my memories,
Blushes with me ...!


433 दिल पहचान आदत गहरा जख्म मीठा शायरी


433

Aadat, Habit

दिलमें उतर जानेकी आदत हैं मेरी,
अलग पहचान बनानेकी आदत हैं मेरी,
जितना गहरा जख्म; कोई देता हैं मुझे,
उतना ही मीठा मुस्कुरानेकी आदत हैं मेरी...!!!

My Habit is going off in your Heart,
Making Different Identity is my Habit,
Deeper the wound; One gives to me,
The Habit of Concurrent Smiling is mine...!!!

432 जुबाँ फिक्र खामोशी बोल छोड़ मुश्किल शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


432

Mushkil, Difficulty

"जुबाँ भी बोले तो,
मुश्किल नहीं...
फिक्र तब होती हैं जब,
खामोशी भी बोलना छोड़ दें...

There is no Difficulty,
When Tongue stops speaking...
I am Worried when,
Your Speechlessness stops Communicating...

431 जिंदगी किताब पन्ना हार जीत मंज़िल सार शायरी


431

Saar, Essence

कई जीत बाकी हैं...
कई हार बाकी हैं...
अभी तो जिंदगीका सार बाकी हैं,
चले हैं नयी मंज़िलके लिये,
यह तो एक पन्ना था;
अभी तो पुरी किताब बाकी हैं

Lot to win Now...
Some More to loose...
The Essence of the Life is still remaining,
Heading towards New Destination,
It was just a page;
The complete Book is Remaining.

25 July 2016

430 नज़र समझ खामोशी लोग चालाकियाँ शायरी


430

Chalakiyan, Tricks

कुछ लोगोंको लगता हैं,
उनकी चालाकियाँ मुझे समझ नहीं आती...
और मैं बड़ी खामोशीसे देखता हूँ,
उनको अपनी नज़रोंसे गिरते हुए....!!!

Some people Thinks,
I don't understand there Tricks...
And I see it very Silently,
Them Falling out of my Sight...!!!

429 आँख मुश्किल शोर धड़कन थम पल ख्वाब शायरी


429

Khwab, Dream

शोर कर धड़कन ज़रा,
थम जा कुछ पलके लिए...
बड़ी मुश्किलसे मेरी आँखोंमें,
उनका ख्वाब आया हैं...

Just Don't be Noisy, my Hearty beats,
Be ceased for few Moments...
With the Big Difficulty in my Eyes,
Her Dream has Appeared...

427 दिल दुश्मन दोस्त जगह कब्जा शायरी


427

Kabja, Hold

जगह ही नही दिलमें अब,
दुश्मनोंके लिए...
कब्जा दोस्तोंका,
कुछ ज्यादा ही हो गया हैं...!

There is no space in the Heart now,
For Enemies...
Hold of Friends,
Is more than Enough...!

428 मोहब्बत तारीख मुलाक़ात मुकदमा शायरी


428

Mukadama, Case

मोहब्बत सहीं,
मुकदमा ही कर दे मुझपर...!!!
कमसे कम तारीख दर तारीख,
मुलाक़ात तो होगी...!!!

If not Love,
File a Case against me...!!!
Al Least Date by Date,
Visitation will be there...!!!

426 दिल जिंदगी दुनियाँ पल कम्बखत जखम दम छोटे दोस्त गम दुआ शायरी


426

Dua, Prayer

छोटेसे  दिलमें गम बहुत हैं,
जिंदगीमें हर पल जखम बहुत हैं,
मार डालती दुनियाँ कबकी...
पर कम्बखत दोस्तोंकी दुआओंमें दम बहुत हैं...!

Small Heart posses Huge Pains,
Every moment of Life is Full of Wounds,
This World would have killed me long before...
But Prayers of Friends has immense Power...!

24 July 2016

425 तारीफ बेइज़्जती सूद वापस नाप-तौल उधार शायरी


425

Udhaar, Lend-Lease

आप किसी की भी 'तारीफकर सकते हैं,
लेकिन बेइज़्जती' नाप-तौल कर करनी चाहिये,
क्योंकि... ये वो उधार हैं,
जो हर कोई 'सूद' समेत वापस करता हैं !

You can Praise anybody,
But be cautious while Dishonoring,
Because this is termed as Lend-Lease
And going to be returned with Interest !

424 जैसा वैसा रिश्ते निभा आसान शायरी


424

Aasan, Easier

जो जैसा हैं,
उसे वैसा ही अपना लो...
रिश्ते निभाने,
आसान हो जायेंगे...!!

Accept the One
as he is...
Maintaining Relationship
will be Easier...!!

423 दिल मोहब्बत धड़कन मौत अजीब पसंद शायरी


423

Pasand, Choice

मोहब्बत और मौत,
दोनोंकी पसंद भी अजीब हैं !
एकको दिल चाहिए और,
दुसरेको धड़कन...!!

Love and Death
Choices of Both are so Strange !
On Demands Heart and,
Other Heart Beats...!!

422 ज़िन्दगी साथ मुकद्दर हुकूमत औकात शायरी


422

Aukat, Dignity

तुम साथ हो तो,
मुकद्दरपें हुकूमत अपनी,
बिन तेरे ज़िन्दगीकी,
औकात ही क्या हैं...!!

When you are with me,
I will Rule on Fate,
What the Dignity will be,
Of Life without You...!!

421 यकीन सच मायने झूठ शायरी


421

Zooth, The False

झूठ अगर यह हैं;
कि तुम मेरे हो,
तो यकीन मानो,
मेरे लिए,
सच कोई मायने नहीं रखता...

If this is False that,
You are Mine;
Believe me,
For me 
Truth doesn't matter...

22 July 2016

419 मंज़िल रास्ता डर नज़दीक फासला हौसला शायरी


419

Hosnsala, Courage

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर…..!!!

I was also scared by viewing the Distance,
Though I stepped ahead watching Path,
Own and own the Destiny came to me,
By watching my Courage.....!!!

420 जिंदगी रात सुबह शाम ख्वाहिश शर्त तजुर्बा शायरी


420

Tajurba, Experience

"मैं हर रात सारी ख्वाहिशोंको,
खुदसे पहले सुला देता हूँ l
मगर, हर सुबह,
ये मुझसे पहले जाग जाती हैं l
जिंदगीकी हर सुबह,
एक नयी शर्त लेके आती हैं और...
हर शाम जिंदगीका,
एक नया तजुर्बा दे कर जाती हैं !"

"Every Night I make asleep,
My Desires before me.
Though in the Morning,
They wake up before me.
Life's every Morning,
Attends with new condition And...
Every Evening  Delivers,
New Experience of Life !"

418 ज़िन्दगी लफ़्ज़ डर मुकर लिखूं पुराने ज़ख्म शायरी


418

Jakhm, Wound

डरता हूँ क्या लिखूंगा आज,
लफ़्ज़ बाहर आनेसे मुकर गए हैं...
ज़िन्दगी कोई नया ज़ख्म दे मुझे,
पुराने तो शायद सब भर गए हैं !!!

I am afraid that what I will Write today,
Words have refused to represent...
My Life give me a new Wound,
May be older are recovered !!!

417 उम्र सोच सवाँर पत्थर तराश किस्मत शायरी


417

Kismat, Luck

शायद कोई तराशकर,
किस्मत सवाँर दे,
ये सोचकर हम उम्रभर,
पत्थर बने रहें...

May somebody Carve and,
Offer my Luck,
Thinking this for Lifetime,
I remained Gravel...