9 August 2016

495 ज़िन्दगी इश्क ज़ख्म ज़रूरी बेमिसाल शायरी


495

Bemisal, Incomparable

ज़रूरी तो नहीं के ,
शायरी वो ही करे जो इश्कमें हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म...
बेमिसाल दिया करती हैं !!!

Not necessary that,
Writting Poetry should be in Love,
Life also Hurts ...
in Incomparable way !!!

493 प्यार बेशुमार शायरी


493

Tanhai, Loneliness

अब नहीं बर्दाश्त,
कोई खलल मुझे,
अब तन्हाईकी,
आदतसी हो गई हैं !!!

Now no Disturbance,
Is affordable to me,
I am habitual,
To Loneliness Now !!!

494 प्यार बेशुमार शायरी


494

Beshumar, Ample

एक तरफा ही सहीं...
प्यार तो प्यार हैं...
उसे हो ना हो
लेकिन मुझे बेशुमार हैं...!”

" May be One way...
Love is Love...
Though she may not have...
I have Ample for her...!"

492 दूर कलम लब लफ़्ज़ साथ क़हर शायरी


492

Kaher, Havoc

वो साथ थे तो,
एक लफ़्ज़ ना निकला लबोंसे,
दूर क्या हुए...
कलमने क़हर मचा दिया...

When She was along with me,
No word was uttered,
Went apart so...
Pen created Havoc...


491 मजबूत पत्थर चोट शायरी


491

Chot, Injury

जो भी आता हैं,
एक नई चोट देकर जाता हैं,
माना मैं मजबूत हूँ,
लेकिन पत्थर तो नहीं...!

Whoever comes,
Gives an Injury,
Though I am Strong...
Still not a Stone...!

8 August 2016

490 मजबूत पत्थर चोट शायरी


490

Samay, Time

समय बहाकर ले जाता हैं,
नाम और निशान...!
कोई 'हम' में रहता हैं,
और कोई, 'अहम' में...!!

Time Blows away,
Name and Sign...!
Some lives in Pride,
And other in Ego...!!

488 कहानि जवाब खामोशी बेहतर किस्सा शायरी


488

Kissa, Story

चलती हुई "कहानियों" के,
जवाब तो बहुत हैं मेरे पास...
लेकिन जवाब हुए "किस्सों" की,
खामोशी ही बेहतर हैं......

Plenty of Answers are with me
Of the Current Affairs...
But The Silence of
Finished stories is Better.......

489 आईना चेहरा नीयत शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


489

Neeyat, Intention

आईना कुछ ऐसा बना दे, खुदा,
जो चेहरा नहीं नीयत दिखा दे...

Make such a Mirror Oh God,
Which will show Intention,
Not a Face...

487 दिल धडकन याँद ढूंढो मन मिलन तमन्ना शायरी


487

Tamanna, Wish

याँदोंमें ढूंढो हमें,
मनमें हम बस जायेंगे...
तमन्ना हो अगर मिलनेकी...
तो हाथ रखो दिलपर,
हम धडकनोमें ही मिल जायेंगे...

Do not Remember me in Memories,
I will be on your Mind...
If you wish to see me...
Put the Hand in Heart,
I will meet you in Heartbeats...

486 दिल तोड़ सीख प्यार माँ शायरी


486

Ma, Mother

दिल तोड़ना आजतक,
नहीं पाया मुझे,
प्यार करना माँसे,
जो सीखा है मैने......

Till Date Breaking Heart,
is not my culture,
My Mother has taught,
me to make Love......

7 August 2016

485 दिल ठान कमबख्त पल्लू अल्फाज बगावत शायरी


485

Bagawat, Upraise 

ठान लिया था मेरे दिलने,
के अब शायरी नहीं करेंगे...
कमबख्त उनका पल्लू क्या गिरा,
अल्फाज बगावत कर बैठे...

My Heart had Determined,
Not to make any Poem...
Damned her Stole Dropped down,
and Words Upraised... 

484 जिंदगी बुरे दिन रूबरू हौसला शायरी


484

Housala, Courage

जिंदगीमें कभी,
किसी बुरे दिनसे,
रूबरू हो जाओ तो,
इतना हौसला जरूर रखना की,
दिन बुरा था,
जिंदगी नहीं ll

Whenever in Life,
You come across a Bad Day,
Face to Face,
Be Courageous for,
The Day was Bad,
Not the Life.

483 मोहब्बत ज़िंदगी परेशानि बहुत तंग शायरी


483

Tang, Distress

हैं परेशानियाँ यूँ तो,
बहुतसी ज़िंदगीमें...
तेरी मोहब्बतसा मगर,
कोई तंग नहीं करता...

Though I have many Difficulties
In my Life...
Though Like your Love,
Nothing makes me Distressed...

482 तारीफ़ मौत अफ़वाह शायरी


482

Afwah, Rumour

मिल जाएँगे 'हमारी' भी,
तारीफ़" करने वाले ;
कोई हमारी 'मौत' की,
अफ़वाह" तो फैलाओ यारों...

You will also Find,
People Praising me;
Just spread a Rumour,
Of my Death, friends...

481 खिलौना तोड़ जोड़ किस्मत पसंदीदा शायरी


481

Pasandita, Favourite

मैं उस किस्मतका,
सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ l
वो रोज़ जोड़ती हैं मुझे...
फिर से तोड़ने के लिए !

I am the Favourite Toy,
of that Fate.
That daily Combines me...
to Break me again !

480 ज़ख्म खून समझ घाव शायरी


480

Ghav, Wound

जिस घावसे खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो ज़ख्म...
किसी अपनेने ही दिया हैं...

If a wound is without Blood,
Understand the scar...
is given by our Own...

479 दिन डर भुला इल्ज़ाम शायरी


479

Eljaam, Blame

जाता हूँ तेरे डरसे,
मुझको तुम भुला देना...
हो सके तो ऐसा भी करना,
बहुत दिनों तक इल्ज़ाम ना देना...

Going because of your Anxiety,
Do Forget me...
If possible be in Favour,
Do not Blame me for long Time...

478 तकदीर तस्वीर मुस्कुरा खुशियाँ शायरी


478

Khushiyan, Happiness

खुशियाँ तकदीरमें होनी चाहिये,
तस्वीरमें तो हर कोई मुस्कुराता हैं...

Happiness should be in Fate,
Everybody smiles in the Picture...

477 दिल मामले सिक्के संभल उछाल फैसले शायरी


477

Faisala, Decision

हर फैसले होते नहीं,
सिक्के उछालकर
यह दिलके मामले हैं...
जरा संभलकर…!

Not every Decision is made,
By Tossing Coins...
These are the Matters of Heart...
Be careful...!

6 August 2016

476 मोहब्बत लौट रात जाग नींद शायरी


476

Nind, Sleep

अगर नींद जाये तो,
सो भी लिया करो...
रातोंको जागनेसे,
मोहब्बत लौटा नहीं करती।

If Feeling Sleepy
Go to Sleep,
Keeping awake throughout the Night
Love doesn't Returns.