17 February 2017

979 अक्सर हैरत शायरी


979

हैरत, Surprise

अक्सर वो कहते हैं,
वो बस मेरे हैं फ़राज़।
अक्सर क्यों कहते हैं...
हैरत होती हैं......

Often she says,
He is just mine, Faraz.
Why do she often say...
I am surprised...

978 हसीन होठ नजर चुम गुस्ताख पर्दे शायरी


978

गुस्ताख, Impudent

अपने हसीन होठोंको,
किसी पर्देमें छिपा लिया करो फ़राज़।
हम गुस्ताख लोग हैं,
नजरोंसे चुम लिया करते हैं......

Your beautiful lips,
Faraz, hide yourself behind a scarf.
We are impudent people,
We kiss with our eyes...

977 मोहोब्बत काश बेसब्री तसल्ली शायरी


977

तसल्ली, Solace

काश वो आकर कहें,
किसी दिन मोहब्बतसे फ़राज़।
ये बेसब्री कैसी...
तेरी ही हूँ मैं तसल्ली रख......

I wish she should come and say,
Some day with love, Faraz.
What kind of impatience...
I am yours, Be my solace...

976 भुला वक़्त सब्र कदर रुह शायरी


976

वक़्त, Time

भुला देंगे तुझे,
जरा तो सब्र कर फ़राज़।
बसे हो इस कदर रुहमें,
कुछ तो वक़्त लगेगा......

I will forget you,
Have some patience, Faraz.
You are so settled in your soul,
It will take some time...

15 February 2017

975 जिक्र महफ़िल नाम ग़ैर लब शायरी


975

नाम, Name

जिक्र तेरा हुआ तो,
हम महफ़िल छोड़ आये फ़राज़।
हमे ग़ैरोंके लबपें...
तेरा नाम अच्छा नहीं लगता......

When your name was mentioned,
I left the concert, Faraz.
On the lips of strangers...
I don't like your name...

974 दिल बुरा बाज़ार मकान दिन शायरी


974

बाज़ार, Market

ये दिल बुरा ही सही,
सरे बाज़ार तो ना कहो फ़राज़।
आखिर तुमने इस मकानमें...
कुछ दिन गुजारे भी थे......

This heart is bad indeed,
Faraz, don't say anything in the whole market.
After all, in this house...
You have also spent a few days......

973 हजार दुआ माँग खुशनसीब शायरी


973

खुशनसीब, Lucky

हजार दुआओंमें माँगकर भी,
वो हमारी ना हो सकी फ़राज़।
खुशनसीबने बिना मांगे ही,
उन्हें अपना बना लिया......

Even after asking in a thousand prayers,
She couldn't be mine Faraz.
The Lucky one without asking,
Made her his own...

972 दिल गलत सुन इश्क़ आँख पलके शायरी


972

पलके, Eyelids

गलत सुना था की,
इश्क़ आँखोंसे होता हैं फ़राज़।
दिल तो वो भी ले जाते हैं...
जो पलके तक नहीं उठाते......

I heard it wrong,
Love is expressed through eyes.
They also take away hearts...
Who don't even raise their eyelids...

971 मुहब्बत अजीब कश्मकश धड़कन संभल जान शायरी


971

जान Life

अजीब कश्मकशसी होती हैं,
मुहब्बतमें फ़राज़।
धड़कने संभलती नहीं,
और जान निकलती नहीं......

There are strange dilemmas,
In love Faraz.
I can't control my heartbeats,
And life does not leave...

14 February 2017

970 दिल चाह जुदा नाता टूटे जोड़े शायरी


970

नाता, Relationship

दिलसे चाहने वाला कभी जुदा नहीं होता,
जो होता हैं वो अपना नहीं होता,
किसी टूटे हुए तो नाता जोड़ो,
जो टूटे हुए दिल जोड़े...
उससे बड़ा खुदा नहीं होता l

The one who loves from the heart never gets separated,
Whatever happens is not ours,
Mend any broken relationship.
The one who mends broken hearts...
There is no God greater than him.

969 महबूब खुदा कबूल शायरी


969

दुआ, Prayers

उसने महबूब ही तो बदला हैं,
फिर ताज्जुब कैसा …
दुआ कबूल ना हो तो लोग,
खुदा तक बदल लेते हैं !!!

She has changed her lover only,
Then why wonder…
If prayers are not accepted then people,
Change the God even !!!

968 दिल खूबसूरत चेहरे दुनियाँ खूबसूरत तलाश उमर गुजर शायरी


968

तलाश, Search

खूबसूरत "चेहरे",
तो बहुत देखे इस दुनियाँमें मगर...
खूबसूरत "दिल",
तलाशनेमें उमर गुजर गयी...!

Beautiful "faces",
I have seen a lot in this world but...
Beautiful "heart",
I spent ages in searching...!

967 खिल मसले कुचले फूल शर्त सीने शायरी


967

शर्त, Conditions

खिल भी सकते हैं,
ये मसले कुचले हुए फूल.....
शर्त यह हैं की,
सीनेसे लगाना होगा ।।

Can also bloom,
These crushed flowers...
The condition is that,
Will have to be hugged.

966 दिल सस्ते दौलत जिस्म खर्च शायरी


966

जिस्म, Body

दिल तो आज भी
सस्ते हैं साहब ...
दौलत तो जिस्मोंपर 
खर्च होती हैं…

The heart is still,
Cheaper Messrs...
Wealth is spent,
On the bodies...

965 दिल खत सफर जज़्बात बात शायरी


965

जज़्बात, Emotions

खतोंसे मीलों सफर करते थे,
जज़्बात कभी...
अब घंटों बातें करके भी,
दिल नहीं मिलते…

Used to travel miles with letters,
Emotions sometimes...
Now even after talking for hours,
Hearts don't match...

964 हिम्मत समुन्दर मजबूर बूँद आँसु शायरी


964

आँसु, Tears

मजबूत इतने थे कि,
समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि,
दो बूँद आँसुओंने डुबो दिया…

I was so strong that,
Could also cross the ocean,
I was so Compelled that,
Two drops of tears drowned…

963 दिल काँच हाथ जख्म ख्याल शायरी


963

जख्म, Wound

 "बनाने वालेने दिल काँचका बनाया होता,
तोड़ने वालेके हाथमें जख्म तो आया होता…
जबभी देखता वो अपने हाथोंको,
उसे हमारा ख्याल तो आया होता…"

"The maker would have made the heart out of glass,
The person who broke it would have got a wound on her hands…
Whenever she would look at her hands,
She would have thought of me..."

962 तस्वीर सिने जुदाई गम जिक्र पलक शायरी


962

जुदाई, Separation

"उनकी तस्वीरको सिनेसे लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाईका गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भिगी पलकोंको हम झुका लेते हैं l"

"I hug her picture,
In this way we erase the sorrow of separation,
If by any chance she is ever mentioned,
"We bow my wet eyelids."

961 प्यार आँख दीवाने बात इंकार कसूर गुनहगार नाम शायरी


961

गुनहगार, Culprit

“दीवाने हैं तेरे नामके,
इस बातसे इंकार नहीं,
कैसे कहें कि तुमसे प्यार नहीं...
कुछ तो कसूर हैं आपकी आँखोंका,
हम अकेले तो गुनहगार नहीं l

“I am crazy about your name,
There is no denying this,
How to say that I don't love you...
There is some fault in your eyes,
I am not the only culprit.”

11 February 2017

960 रात शाम याद बात साँस खामोश आवाज़ शायरी


960

आवाज़, Voice

रात हुई जब शामके बाद,
तेरी याद आई हर बातके बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज़ आई हर साँसके बाद !

When it became night after evening,
I remembered you after everything,
I experienced even while remaining silent,
Your voice came after every breath!